MPPSC: मैहर की वर्षा का कमाल, 20 दिन की बेटी को गोद में लेकर दिया इंटरव्यू, महिला कैटेगरी में फर्स्ट रैंक लेकर बनीं DSP

बेटी के जन्म के सिर्फ 20 दिन बाद इंटरव्यू देकर वर्षा पटेल ने MPPSC में महिला वर्ग में पहली रैंक हासिल की और DSP बनीं. उनकी सफलता संघर्ष, परिवार के सहयोग और माँ के सपनों को पूरा करने की जिद की मिसाल है.

20 दिन की बेटी के साथ दिया इंटरव्यू
20 दिन की बेटी के साथ दिया इंटरव्यू

MPPSC Topper 2024: मध्य प्रदेश की मैहर की रहने वाली वर्षा पटेल ने MPPSC की परीक्षा में महिला वर्ग यानी वीमेन कैटेगरी में पहला स्थान हासिल कर DSP बनने का सपना सच कर दिखाया है. खास बात यह है कि जिस वक्त उनका इंटरव्यू था, उस वक्त वर्षा की बेटी मात्र 20 दिन की थी. 

Read more!

उन्हें अपनी नन्हीं बेटी को गोद में लेकर इंटरव्यू में बैठना पड़ा था और बावजूद इसके वर्षा ने साबित कर दिया कि मां की ममता और अपने सपनों को पूरा करने की जिद एक साथ कैसे चल सकती है. 

तीसरी कोशिश थी

वर्षा ने बताया कि यह उनका तीसरा अटेम्पट थी, जिसमें उन्होंने कड़ी मेहनत से सफलता पाई. वर्षा ने केवल  6 महीने के लिए इंदौर में कोचिंग की और फिर खुद ही पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया. उनकी स्कूली शिक्षा दमोह में हुई थी, जहां उन्होंने 12वीं कक्षा में 75% अंक हासिल किए थे. इसके बाद उन्होंने बीएससी (बायो) की पढ़ाई पूरी की और सालों की मेहनत और लगन का नतीजा था यह शानदार रिजल्ट.

पति ने किया सपोर्ट

वर्षा के पति संजय कुमार भी उनकी सफलता की कहानी का अहम हिस्सा हैं. संजय इंजीनियर थे, लेकिन उन्होंने पत्नी के सपनों को प्राथमिकता देते हुए अपनी नौकरी छोड़ दी और मैहर में बिजनेस करना शुरू कर दिया. जिसके कारण वर्षा को पढ़ाई पर पूरा ध्यान देने का मौका मिला. यह परिवार का साथ और त्याग दिखाता है कि जब साथ हो तो कोई भी मुश्किल राह आसान हो जाती है.

वर्षा पटेल की कहानी उन तमाम महिलाओं के लिए एक मिसाल है जो घर की जिम्मेदारियों के साथ अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं. यह साबित करता है कि सही मेहनत, लगन और परिवार के सहयोग से कोई भी मंजिल दूर नहीं. 

ये भी पढें: MPPSC Topper 2024: इंटरनेट की मदद से की पढ़ाई, बिना कोचिंग के ऋषभ अवस्थी

    follow google news