15 अगस्त 2025 को पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम और जोश के साथ मनाया गया. इस बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास जश्न देखने को मिला.
ADVERTISEMENT
लाल परेड ग्राउंड में एमपी के सीएम मोहन यादव ने झंड़ा फहराया और परेड की सलामी ली. इस दौरान पूरा मैदान “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा.
इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कई अहम घोषणाएं भी कीं. इन घोषणाओं में सबसे खास ऐलान रहा लाड़ली बहनों के लिए.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि को 1250 रुपए से बढ़ाकर 1500 प्रतिमाह किया जाएगा.
लखपति दीदी और महिला सशक्तिकरण की मिसाल
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान बताया कि “लखपति दीदी” योजना के तहत अब तक 10 लाख 74 हजार से ज्यादा समूह सदस्यों के परिवार लखपति बन चुके हैं. इसके साथ ही देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन भी शुरू किया गया है, ताकि राज्य की महिलाओं की भागीदारी और भी बढ़ाई जा सके.
राज्य के किसानों और युवाओं को भी मिलेगा तोहफा
सीएम ने बताया कि टेक्सटाइल सहित रोजगारपरक उद्योगों में युवाओं को हर महीने 8000 का अनुदान देने और प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है. वहीं किसानों के लिए भी कई बड़े ऐलान हुए. राज्य के किसानों को केवल 5 रुपए में बिजली कनेक्शन, 32 लाख सोलर पंप, और 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य तय किया गया है.
इस साल गेहूं को 2610 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीदा गया और प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा देने की बात कही गई. इसके साथ ही 1383 करोड़ रुपए की फसल बीमा राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी गई है.
ये भी पढें: लापता अर्चना तिवारी को लेकर उसके हॉस्टल संचालक का बड़ा खुलासा, कहा- मेरे पास है पूरी डिटेल...
ADVERTISEMENT