'मुख्य दरवाजे पर रखें गोमूत्र, मु्स्लिमों की एंट्री हो बैन', गरबा पंडालों में प्रवेश को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा क्यों कहा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गरबा पंडालों में मुस्लिमों की एंट्री का विरोध करते हुए कहा कि जैसे हिंदू हज में नहीं जाते, वैसे ही मुस्लिमों को गरबा में नहीं आना चाहिए.

पं. धीरेंद्र शास्त्री.
पं. धीरेंद्र शास्त्री. (फाइल फोटो)

लोकेश चौरसिया

• 01:55 PM • 22 Sep 2025

follow google news

नवरात्रि से पहले गरबा आयोजन को लेकर एक बार फिर धार्मिक मतभेद की चिंगारी भड़क गई है. बागेश्वर धाम के प्रमुख और कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक विवादास्पद बयान देते हुए गरबा पंडालों में मुस्लिम समुदाय की एंट्री को लेकर कहा, 'जिस तरह सनातन हिंदू हज यात्रा में नहीं जाते, ठीस उसी तरह मुस्लिमों को गरबा में नहीं आना चाहिए."

Read more!

मुस्लिमों को नहीं मिलना चाहिए प्रवेश 

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ये बयान अपने गृह जिले छतरपुर के लवकुशनगर स्थित धार्मिक स्थल बंबरबेनी माता मंदिर में दर्शन के दौरान दिया. उनका कहना है कि गरबा पंडालों के मुख्य गेट पर गोमूत्र छिड़काव किया जाना चाहिए, ताकि केवल सनातन संस्कृति के अनुयायी ही प्रवेश करें.

कौन है पंडित धीरेंद्र शास्त्री 

पंडिट धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ था. इस बार यानी 4 जुलाई 2025 को वो 29 साल के हो गए हैं. 

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पिता का नाम रामकृपाल गर्ग और मां का नाम सरोज गर्ग है. फिलहाल धीरेंद्र शास्तरी की शादी को लेकर तमाम खबरें आती रहती हैं लेकिन वह अविवाहित हैं.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कथा वाचक के साथ सनातन धर्म प्रचारक भी हैं. उन्हें कई मंचो पर हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते देखा गया हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु जगतगुरु रामभद्राचार्य हैं, जिन्हें 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: सिंधिया परिवार की 400 करोड़ की संपत्ति बंटवारे पर कोर्ट की मोहर, जानें किसको क्या मिलेगा?

    follow google news