गृहमंत्री अमित शाह के लोकसभा में भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस संविधान यात्रा निकाल रही है. सोमवार को संविधान यात्रा मध्य प्रदेश के महू पहुंची है, जिसकी वजह हैं बाबा साहब भीम राव अंबेडकर. महू अंबेडकर की जन्मस्थली है. इसलिए कांग्रेस ने संविधान सभा के लिए इस जगह को चुना है. मेगा रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, लेकिन इससे पहले मध्य प्रदेश के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मंच से माफी मांगी, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है.
ADVERTISEMENT
जीतू पटवारी ने कहा-"राहुल जी, मैं आज सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगता हूं कि लोकसभा में हम अच्छा नहीं कर पाए. थोड़ी सीट यहां से जीत जाते तो मोदी की नैया हम रोक लेते. ऐसा नहीं हुआ, इसका दोष मैं अपने आप को देता हूं. लेकिन हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम कांग्रेस का वैभव फिर से लौटाएंगे."
क्या राहुल गांधी जीतू पटवारी से नाराज हैं?
जीतू पटवारी ने कहा- राहुल जी, मैं आपसे वादा करता हूं कि हम एक साल के अंदर आपको मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना करके आपको देंगे. वह हम करेंगे, कांग्रेस करेगी जनता के सहयोग से. जीतू पटवारी इस दौरान राहुल गांधी को बुलाते रहे. राहुल जी, राहुल जी, राहुल जी... इसके बाद राहुल गांधी जीतू पटवारी की तरफ मुखातिब हुए और सिर हिलाया.
इससे पहले भी जब जीतू पटवारी स्वागत करने मंच पर पहुंचे तो राहुल गांधी के सामने वह काफी देर तक खड़े रहे, लेकिन राहुल गांधी और खड़गे आपस में बातचीत करते रहे.
राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी संविधान को खत्म करना चाह रही है
राहुल गांधी ने कहा- हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस है जो संविधान को मानते हैं. दूसरी तरफ आरएसएस या बीजेपी है जो संविधान के खिलाफ है और इसको ख़त्म करना चाहते हैं. अंबेडकर जी, महात्मा गांधी जी समेत हिंदुस्तान के महापुरुषों की सोच है ये संविधान. कुछ दिन पहले आरएसएस के मोहन भागवत ने कहा कि हिंदुस्तान को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली. बल्कि मोदी जी के आने के बाद आजादी मिली.
जिस दिन ये संविधान ख़त्म हो गया उस दिन हिंदुस्तान के गरीबो, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए कुछ नहीं बचेगा. 2-3 उद्योगपतियों को सब कॉन्ट्रैक्ट दे देते हैं. क्या संविधान में कहा गया है कि हिंदुस्तान का सारा धन अडानी को देना चाहिए? जबकि उद्योगपति हजारों करोड़ों सिर्फ बच्चों की शादी में खर्च कर देते हैं. जितना धन अडानी के पास जाएगा उतना कम रोजगार आपके बच्चों को मिलेगा.
राहुल गांधी ने कहा- आरक्षण को हम 50% से ऊपर करेंगे
राहुल गांधी ने कहा- जैसी ही हमारी सरकार आएगी हम जातिगत बदलाव शुरू करेंगे. हम कुछ ही समय में तेलंगाना में बताएंगे कि दलितों, पिछड़ों और गरीबों की कितनी आबादी है? मोदी जी बोलते हैं कि वो ओबीसी है लेकिन उनके 10 साल में देश में दलितों और ओबीसी का कोई भला नहीं किया. हम आरक्षण को हम 50% से ऊपर ले जाएंगे.
मध्य प्रदेश में आप दिन से लड़ते हो, आप पर अत्याचार होता है लेकिन आप लोग पीछे नहीं हटते हो और संविधान बचाने का काम करते हो. आखिरी बार राहुल ने कहा, 'हम सबको नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है.'
ADVERTISEMENT

