मेघालय पुलिस ने 'ऑपरेशन हनीमून' के तहत किए चौंकाने वाले खुलासे, सामने आ गई सोनम की पूरी सच्चाई!

Sonam and Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस की 'ऑपरेशन हनीमून' के तहत की गई कार्रवाई से कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. इस मामले में सोनम की भूमिका ने सबको हैरान कर दिया है.

Sonam and Raja Raghuvanshi Case:
मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में किए चौंकाने वाले खुलासे. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

न्यूज तक

follow google news

Sonam and Raja Raghuvanshi Case: मेघालय के शिलांग में इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी के हाई-प्रोफाइल मामले की परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं. इस केस की जांच कर रही पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जिससे हर किसी को हैरान कर दिया है. मेघालय पुलिस ने इस पूरे अभियान को 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया था.

Read more!

मेघालय पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए एक विशेष कोर टीम का गठन किया था. इस टीम में 20 सदस्य शामिल थे. इनके साथ 120 पुलिसकर्मी इस रहस्यमयी घटना की तह तक पहुंचने में लगे हुए थे. अब तक की जांच में जो बातें सामने आई हैं उसने इस पूरे घटनाक्रम को एक नया मोड़ दे दिया है.

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि इस घटना को पूरी प्लानिंग और सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया था. इस मामले को लेकर पुलिस ने 7 जून को सभी जगह एक साथ छापेमारी की. इस बीच तीन आरोपियों की प्रोफाइल को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में की जांच की गई तो इस दौरान सोनम तीनों लोगों के साथ नजर आई. 

दावा- सोनम ने कहा 'हिट' करो 

आरोपियों के मुताबिक उन्हें सोनम ने 'हिट' करने का इशारा किया था. हत्या उसी के सामने की गई. जानकारी के अनुसार 21 मई को आरोपी गुवाहाटी पहुंचे थे. इसके बाद सोनम के पीछे-पीछे 22 मई को शिलांग और फिर 23 मई को वारदात की जगह पहुंचे थे.

हत्या के बाद इंदौर फिर यूपी पहुंची

बताया जा रहा है कि हत्या के बाद सोनम गुवाहाटी से इंदौर के लिए रवाना हुई. 25 मई को वह इंदौर पहुंची. यहां वो राज मिली. उसने उसे एक दिन किराए के कमरे में रुकवाया. फिर सोनम को एक ड्राइवर के जरिए यूपी छोड़ा गया.

42 CCTV फुटेज खंगाले गए

इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 42 CCTV फुटेज खंगाले. इस दौरान पता चल कि सोनम और आरोपी मेघालय में आसपास होटल में रुके थे. पुलिस ने उनका स्कूटी से आने-जाने का पैटर्न नोटिस किया. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने हत्या में इस्तेमाल हथियार गुवाहाटी में एक दुकान से खरीदा गया था.

शादी के 10 दिन बाद बनाया मर्डर प्लान

जब कपल ने अपने हनीमून ट्रिप की एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की तो इससे पहली बार पुलिस को शक हुआ. ये शक और गहरा तब हो गया जब सोनम ने हत्या के बाद राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से 2:15 बजे पोस्ट की और लिखा "सात जन्मों का साथ है."

सोनम की भूमिका पर पहले ही था शक

पुलिस को 3 और 4 जून को ही अंदेशा हो गया था कि सोनम, राजा की हत्या में शामिल है. वहीं जांच में ये सामने आया है कि आरोपी आकाश की शर्ट खून से सनी मिलना और सोनम का दिया हुआ रेनकोट 6 किमी दूर मिलना. ये सब ये जांच के भटकाने के लिए किया गया था.

इनपुट : अरविन्द ओझा

ये भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी को लेकर सच हुई ज्योतिषी की ये भविष्यवाणी? पूरे मोहल्ले में बन गई चर्चा का विषय!

    follow google news