'मैं शादी में खुश थी, राज तो मेरा भाई था...', सोनम की जमानत अर्जी से फिर गरमाया मामला, जानें क्या-क्या बोलीं

Sonam Raghuvanshi Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी हैं, जिन पर साजिश रचकर हत्या कराने का आरोप है. मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है और सोनम की जमानत याचिका के बाद केस एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

सोनम रघुवंशी
सोनम रघुवंशी

आशुतोष शुक्ला

follow google news

MP News: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. इस केस की मुख्य आरोपी और राजा की पत्नी सोनम ने शिलॉन्ग कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दाखिल कर दी है, जिसकी पुष्टि हो चुकी है. जमानत अर्जी सामने आने के बाद न सिर्फ कानूनी बल्कि पारिवारिक और सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है.

Read more!

जमानत याचिका में सोनम ने खुद को पूरी तरह निर्दोष बताया है. उसने कोर्ट को बताया कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश थी और उस पर लगाए गए आरोपों का कोई आधार नहीं है. साथ ही सोनम ने साफ कहा है कि राज कुशवाह के साथ उसके किसी भी तरह के प्रेम संबंध नहीं थे. उसने उन्हें भाई जैसा मानने की बात कही है और आरोपों को झूठा बताया है.

राजा रघुवंशी ने लगाए गंभीर आरोप 

दूसरी तरफ मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विपिन का कहना है कि सोनम की जमानत के लिए उसका पूरा परिवार एक्टिवली कोशिश कर रहा है और कानूनी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिशें की जा रही हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि आरोपी पक्ष शुरू से ही मामले को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है.

गौरतलब है कि इस हत्याकांड में सोनम समेत चार आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं. जांच के दौरान अब तक कई अहम गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, लेकिन अभी भी कुछ महत्वपूर्ण गवाहों की गवाही बाकी है. ऐसे में कोर्ट का फैसला जांच की आगे की दिशा तय करने में बेहद अहम माना जा रहा है.

शिलॉन्ग कोर्ट पर टिकी सबकी नजर

अब सबकी नजरें शिलॉन्ग कोर्ट पर टिकी हैं जहां सोनम की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. कोर्ट से आने वाला फैसला इस सनसनीखेज हत्याकांड में नया मोड़ ला सकता है और मामले की तस्वीर पूरी तरह बदल सकता है.

क्या है पूरा मामला 

इंदौर के साकार नगर के रहने वाले पति-पत्नी 29 साल के राजा रघुवंशी और 27 साल की सोनम हनीमून मनाने मेघालय गए थे, लेकिन वे 23 मई को लापता हो गए थे. 11 दिनों तक दोनों की खोजबीन हुई जिसके बाद 2 जून 2025 को ईस्ट खासी हिल्स में वेइसाडोंग फॉल्स के पास लगभग 150 फीट गहरी खाई में राजा का शव मिला. हालांकि वहां से सोनम अब भी गायब थी. 

इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को  8 जून को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उसपर तीन लोगों को पैसे देकर अपने पति को मरवाने का आरोप है. 

ये भी पढ़ें: Charchit Chehra: सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही 25 साल की पायल गेमिंग, क्या है वायरल वीडियो की असलियत?

    follow google news