राजा रघुवंशी की दाओ से हत्या, लापता सोनम के बांग्लादेश में अपहरण का शक, पिता ने टांगी उल्टी तस्वीर

राजा रघुवंशी का शव शिलॉन्ग में मिला, पत्नी सोनम अब भी लापता. बांग्लादेश किडनैपिंग का शक, पिता ने बेटी की उल्टी तस्वीर दरवाजे पर लगाई.

Honeymoon murder, Raja Raghuvanshi case, Sonam missing, Bangladesh border crime, Honeymoon horror Meghalaya, Shillong murder mystery
तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

06 Jun 2025 (अपडेटेड: 07 Jun 2025, 03:35 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पिता ने कहा- दोनों ने गहने पहने थे. पास में काफी कैश भी था.

point

राजा का जहां मिला शव वहीं पास में बांग्लादेश का बॉर्डर.

point

स्थानीय का दावा- यहां आने वाले कपल के साथ पहले भी हो चुका ऐसा.

point

दुल्हन का अपहरण कर बाग्लादेश ले जाते हैं अपराधी?

शादी कर खुशियों का संसार बसाने पर पहले हनीमून ने सपनों का कत्ल कर दिया. इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मेघालय के शिलॉन्ग में प्राकृतिक वादियों में हनीमून मनाने गए थे. पहले कामाख्या देवी मंदिर में मां का आशीर्वाद लिया फिर आगे बढे़. उन्हें क्या पता था कि अनहोनी उनका इंतजार कर रही है. दोनों 22 मई को लापता हो गए. 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला. सोनम अभी भी लापता हैं. 

Read more!

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए. राजा की मौत खाई में फिसलने से नहीं बल्कि धारदार हथियार से हुई है. पेड़ की टहनियां काटने वाले हथियार का इस्तेमाल का राजा को मौत के घाट उतारा गया है. इसे स्थानीय भाषा में दाओ कहा जाता है. इधर परिजन आशंका जता रहे हैं कि सोनम को किडनैप कर बांग्लादेश ले जाया गया है. 

क्यों आया बांग्लादेश वाला एंगल? 

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी उनकी खोजबीन में शिलॉन्ग गए थे. उन्होंने बताया कि वहां की स्थानीय पुलिस ने पहले सहयोग नहीं किया. जहां राजा का शव मिला है उसके कुछ ही दूरी पर बांग्लादेश का बॉर्डर है. विपिन की मानें तो स्थानीय लोगों ने ये बताया कि यहां जो भी कपल घूमने आते हैं उनमें से लड़कियों को उठाकर बांग्लादेश ले जाते हैं. 

टूटा मोबाइल मिला, अंगूठी,चेन सब गायब 

मौके से टूटा हुआ मोबाइल मिला है. राजा की अंगूठी, चेन, पर्स सब गायब है. शव वाली जगह से 25 किमी दूर स्कूटी मिली है. सोनम का कोई भी सामन नहीं मिला है. सोनम के पिता ने साफ कहा कि उन्हें शिलॉन्ग पुलिस पर भरोसा नहीं है. राजा और सोनम के परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है. 

कामाख्या मंदिर से ही कोई पीछे लग गया 

सोमन के पिता देवीसिंह रघुवंशी ने कहा कि कमाख्या मंदिर से ही कोई बेटी और दामाद के पीछे लग गया. बेटी ने कई गहने पहने थे. दामाद ने भी अंगूठी और चेन पहन रखी थी. उनके पास कैश भी था. देवीसिंह ने कहा कि कामाख्या देवी दर्शन के बाद होटल में किसी शख्स ने शिलॉन्ग जाने का सुझाव दिया था. 

बेटी की लटकाई उल्टी तस्वीर 

इंदौर के बाणगंगा के गोविंद कॉलोनी में सोनम का मायका है. यहां पिता देवी सिंह ने पहली बार मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. घर के बाहर बेटी सोनम की उल्टी तस्वीर लटकाई है, इस उम्मीद में कि वो घर लौट आएगी. उन्हें ये सुझाव ज्योतिष ने दिया है. देवीसिंह ने ऑफ द कैमरा ये भी कहा कि शादी के डेढ़ महीने तक घर बाहर जाने का योग नहीं था. ज्योतिष से इसे खतरनाक बताया था फिर भी दामाद और बेटी ने घूमने का प्लान बनाया. 

क्या है पूरा मामला? 

  • इंदौर के बाणगंगा के गोविंद कॉलोनी की रहने वाली सोनम की शादी कैंट रोड निवासी राजा रघुवंशी से 11 मई को हुई. 
  • कपल 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ. 
  • 22 मई को मावलखियाट गांव पहुंचे.
  • नोंग्रियाट के शिपारा होम स्टे में दोनों रुके. 
  • शिलॉन्ग के सागर सेन सामला से 4 दिन के लिए स्कूटी किराए पर ली. 
  • परिवार से आखिरी बार संपर्क शिपारा होम स्टे के दौरान हुआ. इसके बाद संपर्क टूट गया.
  • 23 मई को गोल्डन पाइंस ढाबे के पास लावारिस हालत में स्कूटी मिली. उसमें चाबी लगी थी.
  • 27 मई को सर्चिंग के दौरान 2 बैग पहाड़ी इलाके में स्कूटी से कुछ दूर खाई में मिले.  
  • 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का शव बरामद हुआ.
  • 4 जून को राजा का शव इंदौर लाया गया. 
  • राजा की हत्या की पुष्टि हुई, वहीं सोनम अभी तक लापता है. तलाश जारी है. 

यह भी पढ़ें: 

शादी के 10 दिन बाद हनीमून पर गए इंदौर के राजा की शिलांग में मिली लाश, पत्नी भी लापता!
 

    follow google news