मध्य प्रदेश के रीवा से कथित बीजेपी नेता दिवाकर द्विवेदी से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. अब इन वीडियोज ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. पहले वीडियो में दिवाकर द्विवेदी और एक युवती कार में बैठी हुई दिख रही है. इसमें युवती आरोप लगाते हुए कह रही है कि उन्होंने (दिवाकर द्विवेदी) उसके साथ बहुत गलत किया. वहीं, दूसरे वीडियो में दिवाकर द्विवेदी एक सुनसान पहाड़ी इलाके में एक युवक के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. यहां उनके बीच एक करोड़ रुपये के लेनदेन की बात हो रही है. अब इन वीडियो को लेकर बीजेपी नेता का कहना है कि उन्हें किडनैप कर ये वीडियो गन पॉइंट पर बनावाई गई हैं. फिलहाल, पुलिस अब इन वीडियोज की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता दिवाकर द्विवेदी ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है. उनका कहना कि कुछ लोगों ने उन्हें गन पॉइंट पर किडनैप किया और फिर एक लड़की के साथ उनका अश्लील वीडियो शूट किया.दिवाकर द्विवेदी ने अपने बयान में कहा कि किडनैपर्स पहले उन्हें एक सुनसान जगह पर ले गए. फिर उनसे कपड़े उतारने को कहा. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी. इससे डरकर उन्होंने कपड़े उतार दिए. इसके बाद एक लड़की को बुलाया गया और उससे उनपर लिपट जाने को कहा और इसका वीडियो बनाया गया. बतौर दिवाकर उनसे जबरदस्ती बुलवाया गया कि उन्होंने लड़की के साथ गलत किया है.
यहां देखें खबर का वीडियो
एक करोड़ की फिरौती और 'डर' का माहौल
आरोपी नेता ने अपने बयान में बताया कि वीडियो बनाने वाले तीन लड़कों ने उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वे 24 घंटे के अंदर वीडियो वायरल कर देंगे. दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि इज्जत बचाने के लिए उन्होंने पैसे देने की बात मान ली. इस दौरान किडनेपर्स ने उनकी चेन और अंगूठी भी उतार ली. इसके बाद में बीस लाख रुपये देने की बात कही. नेता के मुताबिक अपने कुछ जान-पहचान के लोगों को पहचानने के कारण उन्हें यह डर था कि उनकी हत्या न कर दी जाए. इसलिए उन्होंने उनसे बार-बार वीडियो वायरल न करने और पैसे ले लेने की गुजारिश की.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं, मामले में पुलिस ने बताया कि अमरिया थाना क्षेत्र की चौकी शाहपुर अंतर्गत एक मामला आया है. मामले को पुलिस एविडेंस के आधार पर वेरिफाई कर रही है. इसके लिए टेक्निकल एविडेंस जुटाए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि एविडेंस निकल कर सामने आएंगे उसके हिसाब से ही आरोपियों पर कारवाई की जाएगी. फिलहाल अभी पुलिस का वेरिफिकेशन प्रोसेस जारी है. इसका प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद ही अपराध कायम किया जाएगा और आगे की कारवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT

