Archana Tiwari case: मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी की आखिरकार 12 दिनों के बाद घर वापसी हो गई. इस पूरे मामले में एक 'सपना' नाम सामने आया है, जिसने इस कहानी को और भी दिलचस्प बना दिया है. लेकिन इस दौरान अर्चना ने जिस तरह से पुलिस को चकमा दिया वो काफी चौंकाने वाला है. पेशे से वकील और सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना ने अपने भागने के दौरान काफी शातिराना चालें चली थी. लेकिन इन सबके बीच 'सपना' का नाम बार बार सामने आया. चलिए जानते हैं कौन है सपना.
ADVERTISEMENT
सपना की नाम का किया इस्तेमाल
जीआरपी के एसपी के मुताबिक, अर्चना ने एक आईडी सपना के नाम से भी बनवा रखी थी. उसने अपने लापता होने के दौरान इस नाम का खूब इस्तेमाल किया. एसपी के अनुसार, जब वो नेपाल के लिए निकलीं तो उसने सड़क के रास्ते से बॉर्डर क्रॉस किया. इस दौरान सारांश भी उसके साथ था. ऐसे में बॉर्डर से उसकी आईडी दिखाकर ही गाड़ी पास हो गई. इससे अर्चना को अपनी असली पहचान दिखाने की जरूरत ही नहीं पड़ी.
ऐसे हुई अर्चना की वापसी
पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि अर्चना काठमांडू में है. ऐसे में के एम्बेसी से संपर्क किया गया. पुलिस ने अर्चना से बात करके उनके हॉस्टल की अलमारी में रखी हुई उनकी वोटर आईडी निकलवाई. उसका पीडीएफ बनाकर दूतावास भेजा गया. फिर इसके बाद उनका टिकट करवाया गया और उन्हें धनगड़ी होते हुए वापस भारत लाया गया.
ये पढ़ें: अर्चना तिवारी केस में कौन है सारांश जैन...सामने आ गई तस्वीर और पूरा कनेक्शन
सामने आया सपना नाम का सच
एसपी ने बताया कि अर्चना का घर का नाम सपना है. आपको बता दे कि सारांश ने भी अपने घर वालों के सामने सपना नाम की लड़की का जिक्र किया था. सारांश ने बताया था कि वह सपना से प्यार करता है हालांकि सारांश की मां ने दावा किया था कि उन्होंने अपने बेटे को नसीहत दी थी कि वो बड़े घर की लड़की है और उसके साथ रिश्ता नहीं हो सकता.
ये पढ़ें: इस लड़की से प्यार करता है 'सारांश जैन' मां ने किया बड़ा खुलासा
घर से था शादी का दबाव
फिलहाल अब अर्चना तिवारी की घर वापसी हो गई है. जीआरपी की टीम ने अर्चना को उसके घर वालों को सौंप दिया है. हालांकि इस पूरे मामले में यही बात अभी तक सामने आई है कि अर्चना तिवारी के ऊपर घरवाले शादी का दबाव डाल रहे थे. लेकिन वो अपने करियर पर फोकस करना चाहती थी.
अर्चना और सारांश के बीच रिश्ता?
दावा यह भी किया जा रहा है कि अर्चना तिवारी और सारांश के बीच कोई प्रेम प्रसंग नहीं था. वो केवल दोस्त थे. लेकिन सवाल यह है कि आखिर जिस सपना नाम की लड़की का जिक्र जीआरपी के एसपी कर रहे हैं और सारांश की मां कर रही है वह दोनों एक ही है या फिर अलग-अलग.
ये भी पढ़ें: कब होगी अर्चना तिवारी को बार-बार ग्वालियर बुलाने वाले कांस्टेबल राम तोमर पर कार्रवाई?
ADVERTISEMENT