Satna BJP Leader Viral Video: मध्य प्रदेश के सतना जिले से सत्ता के से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां के नागौद से एक ऐसा चेहरा सामने आया है जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है. दरअसल, यहां बीजेपी के एक मंडल अध्यक्ष एक महिला सेअभद्रता के आरोप लगे हैं. इतना ही नहीं दावा है कि आरोपी नेता ने महिला के घर में घुसकर उसे बर्बरतापूर्वक पीटा. अब इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया सामने आया है.
ADVERTISEMENT
इस वायरल में साफ देखा जा सकता है कि लोहे के सरियों से भरे एक गोदाम जैसे स्थान पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन एक महिला के साथ किस कदर हैवानियत कर रहे हैं. वीडियो में महिला के साथ की जा रही धक्का मुक्की और मारपीट की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं. घटना देर रात की बताई जा रही है जब आरोपी जबरन पीड़िता के परिसर में दाखिल हुआ और उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी.
सत्ता की धौंस और रसूख का आरोप
पीड़िता ने नागौद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी नेता पुलकित टंडन काफी समय से अपने राजनीतिक पद की धौंस दिखाकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. महिला का आरोप है कि रसूख के नशे में चूर आरोपी ने उसके घर में घुसकर न केवल मारपीट की बल्कि उसे काफी देर तक प्रताड़ित किया. घटना के बाद सहमी हुई पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर नागौद थाने का रुख किया और आरोपी नेता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, पार्टी ने मांगा जवाब
सीसीटीवी फुटेज और महिला के बयानों के आधार पर नागौद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी पुलकित टंडन के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दूसरी ओर मामला राजनीतिक रूप से तूल पकड़ता देख भाजपा के जिला कार्यालय ने भी एक पत्र जारी किया है. इसमें आरोपी मंडल अध्यक्ष से एक सप्ताह के भीतर पूरे मामले पर जवाब तलब किया गया है.
विपक्ष ने साधा निशाना और उठाए गंभीर सवाल
इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में भी उबाल आ गया है. प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बोरासी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी बेटी बचाओ का नारा देती है जबकि जरूरत बेटियों को बीजेपी नेताओं से बचाने की है. कुलदीप सेंगर से लेकर बीजेपी में ऐसे नेताओं की भरमार है जो महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं’.
यह भी पढ़ें: UGC के नए नियम बनाने वाले समिति के चेयरमैन हैं दिग्विजय सिंह, जानिए उनकी कमेटी ने क्या सुझाया था
ADVERTISEMENT

