ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में ठगी का एक ऐसा मामला आया है जिसे जानने के बाद आप गूगल से किसी नंबर को निकालने से पहले दो बार जरूर सोचेंगे.
ADVERTISEMENT
दरअसल यहां एक वकील ने अपने खराब वॉशिंग मशीन ठीक कराने के लिए गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकाला. फोन के इस पार बैठे वकील को लग रहा था कि उसकी बात कसटमर केयर से हो रही है लेकिन असल में जो उस पार था उसने वकील के खाते से दो बार में 98,000 रुपये निकाल लिए.
ये मामला है इंदिरा नगर में रहने वाले 64 साल के वकील रामविलास शर्मा का. शर्मा जी ने पिछले साल ही एक वॉशिंग मशीन खरीदी थी. हाल ही में जब मशीन खराब हुई, तो उन्होंने कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने की सोची. उन्होंने गूगल पर LG कस्टमर केयर नंबर खोजा और एक नंबर पर कॉल कर दिया. उस वक्त उन्हें कहां ही पता था कि जिससे वो बात कर रहे हैं वह ठग है.
खुद को बताया कर्मचारी
कॉल करने के थोड़ी देर बाद ही उनके पास एक दूसरे नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले शख्स ने उसे कंपनी का कर्मचारी बताया और उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भेजा. ठग ने वकील से कहा कि इस फॉर्म को भरने के बाद कंपनी का कर्मचारी उनके घर आएगा और मशीन ठीक कर देगा.
वहीं वकील ने जैसे ही फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक किया, उनका मोबाइल हो गया. इन चंद सेकेंड में ही उनके खाते से 98,000 रुपये कट गे. यह देखकर वे हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत थाटीपुर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: किसानों के 4.79 करोड़ में से 90 फीसदी अधिकारियों ने लग्जरी कारों पर उड़ा दिए, कृषि मंत्री बोले- गाड़ी नहीं खरीदें क्या
ADVERTISEMENT