MP News: मध्यप्रदेश कैडर के एक सीनियर IAS अधिकारी अपना नाम बदलवाने को लेकर चर्चा में आ गए हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं सीनियर IAS ऑफिसर बी चंद्रशेखर की, जो अब समान शेखर के नाम से जाने-पहचाने जाएंगे. चंद्रशेखर ने इसके लिए दो साल पहले सामान्य प्रशासन विभाग को अर्जी भेजी थी, जिसके बाद अब जाकर उनका नाम बदल गया है और केंद्रीय सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है. उन्होंने ऐसा क्यों किया, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वह समाज की समानता में विश्वास रखते हैं. इसलिए अपना नाम सामान शेखर करवा लिये हैं.
ADVERTISEMENT
2 साल केंद्र सरकार ने उनके नाम बदलने को मंजूरी दे दी है, अब उन्हें सामान शेखर के नाम से ही जाना जाएगा. नाम चेंज का आदेश जारी होने के बाद आईएएस समान शेखर ने कहा कि जो हमारा नाम रहता है, वह ऐसा होना चाहिए, जिसका कुछ अर्थ हो, हालांकि ऐसा बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि जैसा मैं सोचता हूं, वैसा हर कोई सोचता हो. लेकिन मेरा बदलने के पीछे यही वजह थी.
‘नाम ऐसा होना चाहिए, जिसका अर्थ हो’
नाम बदलवाने वाले आईएएस समान शेखर तेजतर्रार अधिकारी माने जाते हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानि VRS के लिए भी अप्लाई किया हुआ है, इसकी वजह जबलपुर के कमिश्नर पद से तबादला होना बताई जा रही है. बता दें कि कुछ महीने पहले सरकार ने जबलपुर कमिश्नर से तबादला कर भोपाल बुला लिया गया था. हालांकि उनका वीआरएस को सरकार ने स्वीकृति नहीं दी है.
समान शेखर ने बताया कि नाम ऐसा होना चाहिए, जो हमारे जीवन का लक्ष्य हो. जो हम चाहते हैं उसी तरह का देश और समाज बनाएं. सामान शेखर ने कहा कि हां नाम बदलने के पीछे मेरी समानता की लड़ाई है. समान मतलब समानता और शेखर का मतलब शिखर होता है. मतलब सबसे ऊंचा स्थान. सभी को बराबरी का मौका मिलना चाहिए, आगे बढ़ने का और बराबरी का मौका हर एक का हक है.
हमारे देश में कई लोग हैं, जिन्हें बराबरी का हक नहीं मिल पाता है. आईएएस समान शेखर को तेजतर्रार अधिकारी माना जाता है. वह कई जिलों में कलेक्टर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP: छह IAS अफसरों के तबादले, प्रमुख सचिवों को दिया गया इन विभागों का अतिरिक्त प्रभार, देखें लिस्ट
ADVERTISEMENT