मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां एक बस कंडक्टर ने महज किराए के विवाद में एक महिला यात्री की बीच सड़क पर बेहरमी से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा अपनी मां को पिटता देख बेबसी में रोता और उसे बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला और साथ ही जानते हैं इस मामले में अभी तक क्या-कुछ हुआ है.
ADVERTISEMENT
किराए को लेकर हुई थी कहासुनी
यह पूरी घटना शिवपुरी के करेरा इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ शीतला बस सर्विस की बस से सफर कर रही थी. बस में किराए के पैसों को लेकर कंडक्टर महेंद्र रावत और महिला के बीच बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि नाराज कंडक्टर ने महिला का सामान बस से नीचे फेंक दिया और उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया.
बीच सड़क पर की बर्बरता
बस से उतारने के बाद भी कंडक्टर का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उसने सरेराह महिला को गंदी-गंदी गालियां दीं, उसका हाथ मरोड़ा और उसे सड़क किनारे पटक दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कंडक्टर महिला के साथ मारपीट कर रहा है और उसका मासूम बच्चा डर के मारे रो रहा है. वह छोटा सा बच्चा अपनी मां को बचाने के लिए कंडक्टर की ओर हाथ भी उठाता है, लेकिन वह इतना छोटा है कि कुछ कर नहीं पाता.
तमाशबीन बने रहे बस के यात्री
हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त यह पूरी घटना हो रही थी, बस में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे और सड़क पर भी लोग आ-जा रहे थे. लेकिन दुख की बात यह रही कि कोई भी उस महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया. लोग चुपचाप खड़े होकर तमाशा देखते रहे, जबकि एक महिला और उसके बच्चे के साथ सरेआम बदसलूकी की जा रही थी.
आरोपी गिरफ्तार, भेजा जा रहा जेल
घटना का वीडियो वायरल होने और महिला की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई. करेरा एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कंडक्टर महेंद्र रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जेल भेजने की कानूनी कार्यवाही की जा रही है. वहीं मध्य प्रदेश में निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी और उनके कर्मचारियों का यात्रियों के साथ ऐसा व्यवहार एक गंभीर चिंता का विषय है. अक्सर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने और यात्रियों से मारपीट करने के बावजूद इन पर कड़ी लगाम नहीं लग पाती है.
यहां देखें वीडियो
इनपुट- मनोज भार्गव
यह खबर भी पढ़ें: मंदसौर में घर में बर्थडे पर डांस करना पड़ा भारी, पड़ोसियों ने लगाया 'मुजरा' का आरोप तो पुलिस ने भेजा जेल
ADVERTISEMENT

