राहुल गांधी से अचानक मिलने पहुंच गए शिवराज सिंह चौहान, मुलाकात की तस्वीर हो गई वायरल!

Shivraj Singh Chauhan Meets Rahul Gandhi: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी होने वाली है और वह लगातार अपनी पार्टी यानि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को बेटों की शादी का निमंत्रण बांट रहे हैं. अब शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

शिवराज सिंह चौहान की राहुल गांधी के साथ फोटो हो गई वायरल.

शिवराज सिंह चौहान की राहुल गांधी के साथ फोटो हो गई वायरल.

रवीशपाल सिंह

21 Jan 2025 (अपडेटेड: 22 Jan 2025, 11:21 AM)

follow google news

Shivraj Singh Chauhan Meets Rahul Gandhi: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी होने वाली है और वह लगातार अपनी पार्टी यानि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को बेटों की शादी का निमंत्रण बांट रहे हैं. कुछ दिन पहले वह मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और फिर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मिलने गए थे. जिसकी तस्वीरें सामने आई थीं. अब शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

Read more!

उन्होंने कांग्रेस के दोनों नेताओं से मुलाकात कर उन्हें अपने बेटों की शादी का न्योता दिया है. शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और कुणाल सिंह चौहान की शादी होनी है. जिसका न्यौता देने शिवराज हर जगह पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ पहुंच रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान बेटों की शादी का निमंत्रण देने राहुल गांधी के पास पहुंचे.

शिवराज सिंह चौहान ने अपने बेटों की शादी के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित कर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें शादी का निमंत्रण दिया. शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे, कुणाल और कार्तिकेय, की शादी होने वाली है, और इस खास मौके पर उन्होंने राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखकर नेताओं को व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित करने का फैसला किया.

देखिए मुलाकात का ये खास वीडियो...

राहुल गांधी से मिलने की फोटो वायरल

शिवराज सिंह चौहान का यह कदम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने न केवल खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की, बल्कि कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के घर जाकर भी निमंत्रण दिया. इनमें दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और जीतू पटवारी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. यह घटना उस समय और भी खास हो गई जब शिवराज अचानक इन नेताओं के घर पहुंचे. उनकी इस पहल ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.

राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर सद्भावना और व्यक्तिगत संबंधों को प्राथमिकता दी। यह कदम भारतीय राजनीति में एक सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जहां अक्सर पार्टियों के बीच कड़वाहट और टकराव की खबरें सामने आती हैं।

    follow google newsfollow whatsapp