मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पुलिस विभाग की छवि को शर्मसार करने वाला एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पदस्थ एक महिला DSP पर अपनी ही करीबी दोस्त के घर से दो लाख रुपए नकद और एक मोबाइल फोन चुराने का संगीन आरोप लगा है. इस पूरी घटना का खुलासा घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से हुआ है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
यह घटना भोपाल के जहांगीराबाद इलाके की है. पीड़िता प्रमिला तिवारी अपने परिवार के साथ रहती हैं. उनकी लंबे समय से कल्पना रघुवंशी नामक महिला डीएसपी से दोस्ती थी. प्रमिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने बच्चों की स्कूल फीस के लिए पैसे निकालकर घर में रखे थे. जब वह नहाने गईं और वापस लौटीं, तो उन्होंने देखा कि कमरे से रुपए और उनका मोबाइल फोन गायब है.
सीसीटीवी ने खोली पोल
पैसे और मोबाइल गायब देखकर प्रमिला ने तुरंत घर के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. फुटेज देखकर वह दंग रह गईं, क्योंकि उसमें उनकी डीएसपी दोस्त कल्पना रघुवंशी चोरी करती हुई दिखाई दे रही थीं. सीसीटीवी में कल्पना रघुवंशी को नोटों की गड्डी लेकर घर से बाहर जाते हुए साफ देखा गया.
FIR दर्ज, डीएसपी फरार
प्रमिला ने सीसीटीवी फुटेज के साथ जहांगीराबाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने वीडियो की जांच कर महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी महिला डीएसपी फरार हो गईं. पुलिस ने जब उनके घर पर दबिश दी तो पीड़ित महिला का चोरी हुआ मोबाइल फोन तो बरामद हो गया लेकिन चोरी हुए दो लाख रुपए अब तक नहीं मिल पाए हैं.
पुलिस का बयान
इस मामले में एसीपी बिट्टु शर्मा ने बताया कि पीड़ित और आरोपी दोनों महिलाएं दोस्त हैं. फरियादी महिला के घर पर न होने का फायदा उठाकर, डीएसपी कल्पना रघुवंशी घर में घुसीं और दो लाख रुपए और मोबाइल चुरा लिया. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद है. एसीपी ने पुष्टि की कि केस दर्ज हो चुका है, मोबाइल मिल गया है और आरोपी डीएसपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT

