महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार कार कैमूर घाट पर पलटी, 20-25 साल के 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत

Mahakumbh News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बीती रात 2:00 बजे के करीब एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार में सवार चार युवकों की जान चली गई. जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. घटना की जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया.

मध्य प्रदेश के सीधी से निकली श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार पलट गई.

मध्य प्रदेश के सीधी से निकली श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार पलट गई.

हरिओम सिंह

17 Feb 2025 (अपडेटेड: 17 Feb 2025, 02:18 PM)

follow google news

Madhya Pradesh Crime News:मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बीती रात 2:00 बजे के करीब एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार में सवार चार युवकों की जान चली गई. जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि बोलेरो कार में सवार सभी दोस्त थे और महाकुंभ स्नान (Mahakumbh Snan) के लिए निकले थे. जिनकी मौत हुई है, वह चारों युवक 20-25 साल के हैं. घटना की जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया.

Read more!

जानकारी के मुताबिक, सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमूर मुंडा घाट में एक तेज रफ्तार बोलेरो कार इतनी ज्यादा स्पीड में थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई और घाट के नीचे कई पलटियां खाई. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं, दो लोगों को उपचार के दौरान मौत हो गई. तीन लोग अभी बुरी तरह से जख्मी हैं. जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. 

कार ने कई बार खाई पलटी.

बोलेरो से सात दोस्त कुंभ के लिए निकले थे

मिली जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली जिले के जैतपुर एंव तियरा गांव रहने वाले हैं. यहां से एक बोलेरो कार में 7 दोस्त कुंभ नहाने के लिए प्रयागराज जा रहे थे. रात को करीब 2 बजे सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ के मुंडा घाटी में बोलेरो का अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

जिसमें दो लोग प्रमोद यादव और संदीप साहू सोनू साहू घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सुजीत यादव रमाकांत साहू की उपचार के दौरान उपचार के दौरान मौत हो गई. तीन लोग नीरज वैश्य, कृष्णा साहू, प्रदीप शाह, बुरी तरह से जख्मी है. जिनका उपचार किया जा रहा है.

ये भी देखें: MP होकर महाकुंभ जा रही बोलेरो और बस की भीषण टक्कर, गहरी नींद में थे श्रद्धालु; 10 लोगों की दर्दनाक मौत

    follow google newsfollow whatsapp