MP होकर महाकुंभ जा रही बोलेरो और बस की भीषण टक्कर, गहरी नींद में थे श्रद्धालु; 10 लोगों की दर्दनाक मौत

न्यूज तक

मध्य प्रदेश से निकलकर महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो की प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बोलेरो और बस की भीषण भिड़ंत हो गई, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और 19 श्रद्धालु घायल हो गए.

ADVERTISEMENT

महाकुंभ भीषण हादसा हुआ है, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.
महाकुंभ भीषण हादसा हुआ है, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. कई घायल हुए हैं.
social share
google news

Road Accident: मध्य प्रदेश से निकलकर महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो की प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बोलेरो और बस की भीषण भिड़ंत हुई, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और 19 श्रद्धालु घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जब टक्कर हुई तो बोलेरो और बस के ज्यादातर नींद में थे.

जिस बस से टक्कर हुई है, उसमें मध्य प्रदेश राजगढ़ के 19 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. जिन 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, वह छत्तीसगढ़ के कोरबा के बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान की जा रही है. जिससे उनके घर पर सूचना भिजवाई जा सके.

कैसे हुआ ये बड़ा हादसा?

डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ से श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने आ रहे थे. रास्ते में उनकी बोलेरो बस से टकरा गई. यह दर्दनाक हादसा प्रयागराज के थाना मेजा क्षेत्र में देर रात 12 बजे हुआ. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल भेज दिया है और जांच जारी है. हादसे की सही वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें...

राजगढ़ MP के 19 श्रद्धालु घायल

इस भीषण हादसे में बस में सवार राजगढ़ मध्य प्रदेश के 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

सीएम योगी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए. उन्होंने जनहानि पर संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सीएमओ यूपी एक्स हैंडल से सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना जताई है.

Breaking: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, कई पंडालों में फैली; मची अफरातफरी

    follow on google news
    follow on whatsapp