भाभी ने देवर को जाल में फंसा कर मांगे एक लाखों रुपये, ग्वालियर में रिश्तों की आड़ में हनी ट्रैप का खुलासा

ग्वालियर में एक युवक को उसकी भाभी ने हनी ट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल और लूटपाट की. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

मध्य प्रदेश में हैरान करने वाला मामला आया सामने
मध्य प्रदेश में हैरान करने वाला मामला आया सामने

गौरव जगताप

• 12:38 PM • 19 Oct 2025

follow google news

ग्वालियर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों से भरोसा उठाने पर मजबूर कर दिया है. जब रिश्ते सौदे में बदल जाएं तो हर कहानी एक जुर्म की शक्ल ले लेती है. ऐसा ही कुछ हुआ मुरैना के रहने वाले एक युवक के साथ, जिसे उसकी ही रिश्तेदार भाभी ने हनी ट्रैप में फंसा लिया.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

मुरैना जिले के पीपर सेवा इलाके में रहने वाले रविंद्र कुशवाहा को उसकी भाभी ओमवती ने फोन कर बताया कि वह उसे अपनी सहेली रुक्मणी से मिलवाना चाहती है. दोस्ती करवाने के नाम पर उसे ग्वालियर बुलाया गया. बिना किसी शक के रविंद्र बुधवार को ग्वालियर पहुंच गया.

ग्वालियर पहुंचते ही ओमवती ने उसे गोवर्धन कॉलोनी स्थित एक घर में भेजा, जहां रुक्मणी ने दरवाजा खोलकर उसका स्वागत किया. माहौल सामान्य था और दोनों घर के अंदर चले गए लेकिन कुछ ही मिनटों में पूरा माहौल बदल गया.

कैसे रचा गया जाल?

अचानक दरवाजा खुला और अंदर घुस आई खुद भाभी ओमवती. उनके साथ में तीन युवक अंकित, कौशल और आदित्य भी थे. कमरे में पहले से कैमरा छिपा हुआ था, जिससे उनकी मुलाकात का वीडियो बना लिया गया था. इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल.

ओमवती और उसके साथियों ने रविंद्र को धमकाया कि अगर उसने 1 लाख रुपये नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे. जब रविंद्र ने पैसे देने से मना किया, तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई और उसके पास से 8,000 कैश भी लूट लिया गया.

पुलिस ने की कार्रवाई

किसी तरह जान बचाकर रविंद्र वहां से भागा और सीधे गोला का मंदिर थाना पहुंचा. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. मौके से वीडियो रिकॉर्डिंग समेत कई अहम सबूत बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि ओमवती नाम की महिला ने अपने देवर को पहले एक महिला से मिलवाया, फिर उसका वीडियो बनवाकर उसे ब्लैकमेल किया. जब पीड़ित ने पैसे देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट कर रुपए लूट लिए गए.

अब तक दो आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी तीन की तलाश जारी है. पांचों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, मारपीट और लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

क्या कहती है पुलिस?

थाना गोला का मंदिर के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह सिर्फ एक पारिवारिक विवाद नहीं है बल्कि रिश्तों के नाम पर चल रहे एक हनी ट्रैप गैंग की गहरी साजिश का हिस्सा है. जांच जारी है और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: ट्रेन चल पड़ी तो यात्री ने समोसे लेने से मना किया, वेंडर ने कॉलर पकड़ा और घड़ी गिरवी रखवा ली, केस दर्ज

    follow google news