Raja Raghuvanshi murder case: गाजीपुर के रास्ते में उजाला अपने फोन में ऐसा क्या देख रही थी कि भड़क गई सोनम

वाराणसी से गाजीपुर जाते समय सोनम जिस युवती उजाला यादव के साथ बस में सवार थी उसपर वो नाराज भी हुई. सोनम ने उजाला के मोबाइल में राजा रघुवंशी मर्डर केस की खबर देखी. फिर जानिए क्या हुआ?

Sonam Raghuwanshi bus update, Ujala witness Sonam, Raja Raghuwanshi murder case, Sonam Nepal escape plan, Sonam surrender Ghazipur, UP Roadways murder case
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI, इनसेट में उजाला यादव.

न्यूज तक डेस्क

follow google news

वाराणसी कैंट से रोडवेज बस में सफर करने वाली सोनम जिस लड़की के पास बैठी थी वो अब सामने आ चुकी है. पहले तो सैदपुर के पास एक गांव की रहने वाली उजाला सोनम को पहचान नहीं पाई. जब वो घर गई और टीवी चालू किया तो उसके होश फाख्ता हो गए. जो लड़की इस घटना के केंद्र में थी, जिसे दो राज्यों की पुलिस खोज रही थी, वो उजाला के बगल में बस में बैठी थी.

Read more!

उजाला ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. UP Tak से बातचीत में उजाला ने कहा कि सोनम के बगल में बैठकर वो अपना मोबाइल चलाने लगी. इसी दौरान मोबाइल पर राजा रघुवंशी मर्डर और सोनम के गायब होने की खबर सामने आई. इसमें राजा का मां रो रही थीं. वो अपने बेटे के हत्यारों को पकड़ने और बहू को खोजने की मांग पुलिस से कर रही थीं. तब तक सभी यही समझ रहे थे कि राजा को मारकर किडनैपर्स सोनम को लेकर बांग्लादेश चले गए हैं. 

उजाला पर भड़क उठी सोनम

इधर मोबाइल में ये वीडियो देख उजाला सोनम से बोली- यार अजीब टाइप का चल रहा है. जो घूमने जा रहा है उसका मर्डर हो जा रहा है. कोई गोली मार दे रहा है. अभी एक महीने पहले पहलगाम में भी मर्डर हो गए थे.' सोनम भड़क गई....बोली- 'से सब क्या देख रही हो...ये सब फालतू चीज है. ये सब मत देखा करो.' उजाला ले आगे बताया- उसने मना किया तो मैं मान गई. मैंने फोन बंद कर दिया. 

उजाला ने बताया- गोरखपुर जाने की बात कह रही थी सोनम

उजाला ने बताया कि सोनम के साथ दो अन्य लोग थे. वो गोरखपुर जाने के लिए पूछ रही थी. मैंने बताया कि ट्रेन जाएगी, लेकिन वो 3 बजे के करीब. तब सोनम गाजीपुर जाने वाली बस में सवार हो गई. वो घबराई हुई थी. बार-बार पूछ रही थी... कब गाजीपुर पहुंचेंगे. 

तो क्या सोनम नेपाल भागना चाहती थी?

माना जा रहा है कि गोरखपुर पहुंचकर सोनम नेपाल भागना चाहती थी. हालांकि अभी भी से सवाल बना हुआ है कि सोनम ने गाजीपुर में क्यों सरेंडर किया? 

यहां जानिए उजाला ने और क्या बताया?

    follow google news