राजा रघुवंशी हत्याकांड में आया मोड़: सोनम के साथ बस में बैठी उजाला यादव ने बताई नई कहानी, मेघालय पुलिस भी कर रही पूछताछ !

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा, सोनम रघुवंशी के साथ बस में सफर कर रही थी उजाला यादव. बोली- सोनम घबराई हुई थी, गोरखपुर जाना चाहती थी. मेघालय पुलिस ने संपर्क किया.

Raja Raghuwanshi murder, Sonam Raghuwanshi, Ujala Yadav, Gorakhpur news, Ghazipur update, राजा रघुवंशी हत्या, सोनम रघुवंशी बस, उजाला यादव बयान
तस्वीर: सोनम और राजा रघुवंशी. इनसेट में उजाला यादव.
social share
google news

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नया चेहरा सामने आया है. गाजीपुर के सैदपुर की रहने वाली उजाला यादव. उजाला ने दावा किया है कि वह 8 जून की रात सोनम रघुवंशी के साथ वाराणसी रोडवेज बस स्टैंड से बस में चढ़ी थी और दोनों गाजीपुर के नजदीक तक साथ यात्रा करते रहे. 

UP tak से एक्सक्लूसिव बातचीत में उजाला यादव ने बताया कि सोनम गोरखपुर जाने के लिए बस में सवार हुई थी. वो प्लेटफॉर्म नंबर-7 पर मिली, जो काफी घबराई हुई थी. बस में बैठने के बाद बार-बार गोरखपुर की दूरी पूछ रही थी. 

सोनम अकेली नहीं थी 

उजाला ने एक नई कहानी बताकर जांच का दायरा और बढ़ा दिया है. उजाला ने दावा किया है कि सोनम के साथ बस में दो लोग और थे. जब उजाला को आरोपियों की तस्वीर दिखाई गई तो उन्होंने कहा कि ये नहीं कोई और ही थे. यानी इस कहानी में दो और चेहरे हैं जिनतक अभी पुलिस का पहुंचना बाकी है. 

यह भी पढ़ें...

उजाला ने बताया- रात करीब 10 से 11 बजे के बीच की यह घटना है. मैं बस से सैदपुर से थोड़ा आगे अपने गांव के पास रोड पर ही उतर गई. जबकि सोनम बस से आगे चली गई. उजाला ने दावा किया कि सोनम ने उसका मोबाइल मांगा था. एक नंबर टाइप भी किया, लेकिन कॉल नहीं किया. बाद में नंबर डिलीट भी कर दिया. 

टीवी पर खबर देखी तो पहचान गई

उजाला ने बताया कि वो सोनम को तब पहचान नहीं पाई. घर पहुंचकर टीवी पर न्यूज चैनल लगाया तो उसमें राजा रघुवंशी की हत्या की कहानी चल रही थी. उजाला ने नंदगंज पुलिस को फोन कर साथ में यात्रा करने वाली कहानी सुनाई. पुलिस के सहयोग से उजाला ने राजा के भाई से फोन पर बात की. उन्होंने आरोपियों की तस्वीरें भेजी. उजाला ने कहा कि इन तस्वीरों में दिखने वाले साथ नहीं थे, बल्कि दो नए चेहरे थे. 

वाराणसी रोडवेज स्टैंड के CCTV से खुल सकता है राज 

रोडवेज बस स्टैंड के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से सोनम उन दो युवकों के साथ बस में चढ़ी थी. वहां लगे सीसीटीवी से संदिग्धों का खुलासा हो सकता है. उजाला ने बताया कि मेघालय पुलिस भी उसके संपर्क में है. उनसे बात हो रही है. वो पुलिस को जांच में पूरा सहयोग करने की भी बात कह रही हैं. 

सोनम नेपाल भागना चाहती थी?

अब सवाल ये है कि सोनम गोरखपुर जाने के लिए परेशान क्यों थी? क्या वो नेपाल भागना चाहती थी? फिर वो गाजीपुर में काशी ढाबे पर क्यों और किसके कहने पर गई. क्या वो ये दिखाना चाहती थी कि वो किडनैप थी और जैसे-तैसे छूटकर वहां तक पहुंची है. इन सवालों के जवाब पुलिस की जांच में सामने आ सकते हैं. 

रिपोर्टर: विनय सिंह

यह भी पढ़ें: 

राजा को मारने के बाद सोनम और राज ने सबसे पहले शव के साथ किया था ये काम, देखिए वो वीडियो जहां 18 मिनट में हुआ पूरा हत्याकांड
 

    follow on google news