तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले से आई यह खबर हर किसी को झकझोर देने वाली है. मेहनत-मजदूरी के लिए मध्य प्रदेश से आए एक युवक पर कुछ नाबालिग लड़कों ने इस कदर हमला किया कि वह खून से लथपथ होकर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. हैरानी की बात यह है कि हमलावरों ने न केवल इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया, बल्कि पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर फैला दिया.
ADVERTISEMENT
पीड़ित युवक का नाम सिराज बताया गया है. वह रोजगार के सिलसिले में तमिलनाडु आया था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सिराज चेन्नई से तिरुवल्लूर जा रही ट्रेन में सफर कर रहा था. उसी वक्त चार नाबालिगों ने उसे घेर लिया. पहले तो उसे सिकल और तलवार दिखाकर डराया गया, बदतमीजी की गई और यह सब मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड होता रहा. थोड़ी देर बाद मामला और बिगड़ा और धमकी सीधे हिंसक हमले में बदल गई.
सुनसान जगह ले जाकर किया हमला
ट्रेन से उतरने के बाद आरोपी सिराज को स्टेशन के पास एक सुनसान जगह पर ले गए और वहां उस पर सिकल से लगातार वार किए. वीडियो में उनकी बर्बरता साफ झलकती है. हमला करने के बाद एक लड़का घायल सिराज के पास खड़ा होकर विक्ट्री का साइन बनाता दिखता है, जिसने लोगों को और भी आक्रोशित कर दिया.
जिंदगी मौत से लड़ रहा है पीड़ित
इस हमले में सिराज के सिर, हाथ और शरीर के कई हिस्सों में गहरे घाव आए हैं. हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. वीडियो सामने आते ही तिरुवल्लूर पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला किसी पुरानी दुश्मनी का नतीजा था, जातीय विवाद से जुड़ा था या फिर सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने की सनक में किया गया अपराध.
तमिलनाडु में बढ़ रहे हैं अपराध के मामले
बता दें कि तमिलनाडु में नाबालिगों से जुड़े अपराधों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस घटना से कुछ दिन पहले ही 27 दिसंबर की रात एक 46 साल के शख्स की हत्या कर दी गई थी और इस हत्या में भी एक 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया. मामले की जांच में सामने आया कि इन सभी का मृतक से पहले भी कई बार विवाद हो चुका था.
फिलहाल सिराज पर हुए इस हमले ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. खबर लिखे जाने तक चारों नाबालिग आरोपी खुले घूम रहे हैं और पुलिस सिर्फ जांच की बात कर रही है.
ये भी पढ़ें: खुले में पेशाब करते देख भड़के नरसिंहपुर के सीईओ गजेंद्र नागेश, युवक को पीटा और ब्राह्मण को जमीन में
ADVERTISEMENT

