पत्नी पसंद नहीं थी तो पति ने गर्म चाकू कर जगह-जगह दागा, MP के खरगोन से आया हैरान करने वाला मामला

मध्य प्रदेश के खरगोन ज़िले के इस आर्टिकल में एक चौंकाने वाली घटना का वर्णन है, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिए बेरहमी से प्रताड़ित किया क्योंकि वह उसे "पसंद नहीं" थी. 23 वर्षीय नवविवाहिता को गर्म चाकू से कई बार दागा गया और दहेज की भी मांग की गई.

पत्नी को गर्म चाकू से दागा
पत्नी को गर्म चाकू से दागा

न्यूज तक

• 06:48 PM • 26 Aug 2025

follow google news

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक नवविवाहिता को उसके पति ने सिर्फ इसलिए बेरहमी से ट्रॉर्चर किया क्योंकि वह उसे पसंद नहीं थी. 23 साल की खुशबू पिपलिया को उसके पति ने गर्म चाकू से जगह-जगह जलाया. यह दिल दहला देने वाला मामला खरगोन ज़िले के मेनगांव थाना क्षेत्र का है.

Read more!

पसंद न आने पर पति ने किया पत्नी पर अत्याचार

खरगोन जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र की खुशबू पिपलिया की शादी  2 फरवरी 2025 को बड़वानी के अंजड़ निवासी दिलीप पिपलिया से हुई थी. दिलीप शादी के बाद से ही अपनी पत्नी खुशबू को पसंद नहीं करता था. 

इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े रहते थे और यही झगड़ा धीरे-धीरे बढ़ता गया और रविवार को दिलीप हैवान बन गया. उसने गैस स्टोभ पर चाकू गर्म किया और उससे खुशबू के हाथों, पैरों, पीठ और होठों पर कई जगह दागा. पति ने खुशबू को कमरे में बंद कर दिया और गर्म चाकू से जलाने के बाद उसकी जमकर पिटाई भी की.

दहेज़ की मांग और मारपीट का भी आरोप

पीड़ित खुशबू ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे नापसंद करता था और दहेज की मांग को लेकर भी मारपीट करता था. इस भयानक घटना की जानकारी जब परिवार वालों को मिली तो वो खुशबू को मेनगांव थाने पहुंचे. पुलिस ने खुशबू की हालत देखकर तुरंत उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जैतापुर थाने की महिला ASI ने अस्पताल पहुंचकर खुशबू के बयान दर्ज किए हैं.

झाड़ू लगाने वाले अंकल से मांगी मदद

खुशबू ने बताया कि उसके पति ने उसे गर्म चाकू से जलाने बाद उसके उसके हाथ-पैर बांध दिए थे. जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो उसने चाकू उसके मुंह में डाल दिया. किसी तरह खुशबू ने सुबह करीब 4:30 बजे अपना बंधन खोला और बाहर आई. 

उसने बाहर झाड़ू लगाने वाले व्यक्ति को देखा और उससे मोबाइल मांगा और अपने परिवार को घटना की सूचना दी. इसके बाद उसके परिजन उसे अंजड़ से खरगोन के अवरकच्छ गांव वापस ले आए. पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:Explainer: क्या है 'सलवा जुडूम', जिसे लेकर अमित शाह ने विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी पर उठाए सवाल?

    follow google news