रिश्तों में धोखा और लगातार मिल रही प्रताड़ना के कारण एक और मासूम की जान चली गई. मध्य प्रदेश के इंदौर के मल्हारगंज इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां रहने वाली 21 साल की एक छात्रा, कृति, ने अपने प्रेमी से लगातार मिल रही मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT
कृति को गंभीर हालत में एयरपोर्ट रोड स्थित बाठिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार की शाम उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान, कृति बार-बार रो-रोकर अपने प्रेमी हर्ष द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की बातें बता रही थी. उसने अपने परिवार को भी सॉरी कहा है.
प्यार के नाम पर धोखा
इस मामले में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, हर्ष पांडे बिहार का रहने वाला है और कृति के साथ स्कूल के समय से ही दोस्त था. दोनों ने एक साथ ही आईआईएम से पढ़ाई की. परिवार का आरोप है कि हर्ष ने कृति का इस्तेमाल किया और जब शादी की बात आई तो उसने किनारा कर लिया. यही कारण है कृति फरवरी 2025 से डिप्रेशन में चली गई थी.
20 दिन पहले इंदौर छोड़कर चला गया था आरोपी
पीड़ित परिवार ने बताया कि हर्ष लगभग 20 दिन पहले ही इंदौर छोड़कर चला गया था, लेकिन बावजूद इसके फोन और चैटिंग के जरिए वह लगातार उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. इसी मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर कृति ने शुक्रवार को यह दुखद कदम उठाया.
पुलिस ने बताया कि हर्ष के पिता हिमाचल प्रदेश में दवाइयों की फैक्ट्री चलाते हैं और हर्ष इंदौर में अपने रिश्तेदारों के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने कृति के परिवार को आश्वासन दिया है कि उनके बयान और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जाँच के आधार पर जल्द ही आरोपी हर्ष के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Delhi BMW Accident: डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत के बाद एक्सीडेंट का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो आया सामने!
ADVERTISEMENT