दिग्विजय के कांग्रेस की 66 कमजोर सीटों की रिपोर्ट सौंपने पर नरोत्तम मिश्रा ने ऐसे ली चुटकी

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) होने हैं. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने करीब-करीब पूरे प्रदेश का दौरा कर लिया है और अब पीसीसी चीफ कमललाथ […]

Narottam Mishra digvijay singh mp congress MP BJP mp assembly 2023
Narottam Mishra digvijay singh mp congress MP BJP mp assembly 2023

रवीशपाल सिंह

16 Jun 2023 (अपडेटेड: 16 Jun 2023, 09:51 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) होने हैं. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने करीब-करीब पूरे प्रदेश का दौरा कर लिया है और अब पीसीसी चीफ कमललाथ को उन 66 सीटों की रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी कहीं न कहीं कमजोर रह गए और चुनाव हार जाते हैं. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस इन हारी हुई सीटों पर सबसे पहले प्रत्याशी घोषित करेगी.

Read more!

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की कमजोर और हारी हुई 66 सीटों की रिपोर्ट कमलनाथ (Kamal Nath) को सौंपने को लेकर एक सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने करारा तंज किया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह खुद कह चुके हैं कि मैं जहां जाता हूं, चुनाव हार जाते हैं, दिग्विजय सिंह को कमलनाथ के जगह हमारे वीडी भाईसाब को रिपोर्ट सौंपनी चाहिए.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ‘दिग्विजय सिंह जी खुद कह चुके हैं कि मैं जहां जाता हूं वहां कांग्रेस हार जाती है. हार जाती है तो 66 सीटों की रिपोर्ट कमलनाथ जी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस को क्यों दे रहे हैं. हमारे वीडी भाई साहब प्रदेश अध्यक्ष भाजपा को रिपोर्ट दें कि 66 सीटें अब भाजपा जीतेगी, जहां आप हो आए हैं.’

गृहमंत्री ने कहा- ‘टिकट किसको को देनी है इस बार दिग्विजय सिंह ज्यादा गंभीरता से देख रहे होंगे, क्योंकि इस बार उनकी नजर कहीं और है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- आप लोगों को देखना चाहिए कि उनकी नजर कहां है?’

कर्नाटक में धर्मांतरण कानून वापस लेने पर राहुल प्रियंका को घेरा
नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नाटक के हैं, यह कांग्रेस का हिडन एजेंडा है, खड़गे जी तो कुछ बोलेंगे नहीं, प्रियंका और राहुल गांधी को बताना चाहिए, वह जिहादियों के साथ हैं, कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ, कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.’

कमलनाथ अधिकारियों को धमका रहे हैं?
गृहमंत्री ने कहा- ‘कमलनाथ ने यह पहली बार नहीं कहा है, अधिकारी, कर्मचारियों से गुलामों जैसा व्यवहार करना चाहते हैं, अधिकारी, कर्मचारी सभी पड़े लिखे होते हैं, कमलनाथ का बयान निंदनीय है, कर्मचारी डरने वाला नहीं है.’

दिग्विजय ने तैयार की 66 सीटों पर विस्तृत रिपोर्ट
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने 66 सीटों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है. दिग्गी ने कार्यकर्ताओं और लोगों से बात कर यह रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में विस्तृत जानकारी है कि कौन सीट के लिए सबसे प्रमुख दावेदार हैं. इस रिपोर्ट का एक हफ्ते में एनालिसिस होगा. दावेदारों के नामों पर भी एक सप्ताह में मुहर लगना शुरू हो जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का सर्वे टिकट में सबसे बड़ा आधार होगा. हारी हुई सीटों के दावेदारों का एक महीने के अंदर ऐलान हो सकता है. चुनावी तैयारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर 10 दिन में क्षेत्रों का दौरा कर कमलनाथ को रिपोर्ट सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें: नगर पालिका की 13 सीटों के लिए हुए उपचुनावों के परिणाम आए सामने, बीजेपी 7-कांग्रेस 6 सीटों पर विजयी

    follow google newsfollow whatsapp