जंगली सुअर का शिकार करते हुए कुएं में गिरा बाघ, सुअर भी फिसला; फिर क्या हुआ, देखें VIDEO

Viral Video: जंगली सुअर का शिकार करते हुए कुएं में गिरा बाघ, कुएं में बाघ और सुअर को तैरता देख वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग ने रेस्क्यू के लिए क्रेन बुलाई, दो घंटे की मशक्कत के बाद बाघ को बाहर निकाला जा सका. 

पेंच टाइगर रिजर्व में शिकार करते हुए एक बाघ कुएं में गिरा.

पेंच टाइगर रिजर्व में शिकार करते हुए एक बाघ कुएं में गिरा.

पुनीत कपूर

04 Feb 2025 (अपडेटेड: 05 Feb 2025, 12:21 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश के सिवनी में जंगली सुअर का शिकार करते हुए बाघ और जंगली सुअर दोनों कुएं में गिर गए. सुबह गांव के लोगों ने खेत में बने कुएं में बाघ और सुअर को तैरते देखा तो वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और बाघ और जंगली सुअर के रेस्क्यू की कोशिश की जा रही है. रेस्क्यू के लिए गांव में इस्तेमाल होने वाली खटिया कुएं में डाली गई है, जिससे उन्हें कामयाबी नहीं मिली. लेकिन बाद में वन विभाग की टीम क्रेन लेकर पहुंची और बाघ को निकाला गया.

Read more!

घटना कुरई ब्लॉक के पिपरिया हरदुली गांव की है. ये पूरा इलाका पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन में आता है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रेन और खटिया की मदद से बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू किया है. डीएफओ गौरव मिश्रा ने फोन पर बताया कि बाघ को रेस्क्यू करने की कोशिश जारी हैं, उम्मीद है कि एक घंटे में रेस्क्यू कर लिया जाएगा.

सुअर को पकड़ रहा था, तभी कुएं में धड़ाम से गिरा बाघ

पेंच टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि शिकार करते हुए बाघ कुएं में गिर गया, जब खेत के मालिक ने बाघ और सूअर को देखा तो हमें सूचना दी गई. पहले एक खटिया कुएं में डाली गई, जब बाघ और सूअर दोनों खटिया पर आकर बैठ गए तो एक पिंजरा डालकर बाघ का रेस्क्यू किया गया. फिर छोटा पिंजरा डालकर सूअर का रेस्क्यू किया गया. बाघ को रानी दुर्गावती टाइगर रिज़र्व में कॉलर लगाकर छोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के शिक्षक अगले 3 महीने नहीं ले पाएंगे छुट्टी, सामने आ गई ये बड़ी वजह

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में पहली बार होगी शादी...! राष्ट्रपति मुर्मू ने MP की इस महिला अधिकारी को दी अनुमति
 

ये भी पढ़ें: दिल्ली इलेक्शन 2025 से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट यहां देखें

    follow google newsfollow whatsapp