राष्ट्रपति भवन में पहली बार होगी शादी...! राष्ट्रपति मुर्मू ने MP की इस महिला अधिकारी को दी अनुमति
CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता के सौम्य व्यवहार और मृदुल वाणी व कर्तव्य निष्ठा से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काफी प्रभावित हैं. जब उन्हें पूनम की शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने कह दिया कि यह शादी राष्ट्रपति भवन में होगी. बता दें कि पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

एमपी की पूनम गुप्ता असिस्टेंट कमांडेंट के साथ लेंगी 7 फेरे

राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कैंपस में होगी शादी
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात मध्य प्रदेश के शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता का विवाह कार्यक्रम दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में होगा. यह पहली बार है जब राष्ट्रपति भवन में शादी का आयोजन होगा. पूनम गुप्ता राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर तैनात हैं. वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में अपनी सेवाएं दे रही हैं. राष्ट्रपति को जब पूनम की शादी की जानकारी मिली, तो उन्होंने यह फैसला किया कि शादी राष्ट्रपति भवन में ही आयोजित की जाएगी.
शादी का कार्यक्रम 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉप्लेक्स में होना है. पूनम गुप्ता की शादी अविनाश कुमार से होगी. वह भी CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट की पोस्ट पर जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं. सुरक्षा कारणों के चलते समारोह में केवल गिने-चुने मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा.

कौन हैं पूनम गुप्ता?
सीआरपीएफ में अफसर पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली हैं. उनके पिता रघुवीर गुप्ता जिले की नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर हैं. पूनम ने अपनी स्कूलिंग जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर से की है. उन्होंने मैथ्स से ग्रेजुएट पूनम ने इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीएड की डिग्री ली है.
यह भी पढ़ें...

साल 2018 में पूनम ने UPSC की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल की. उन्हें CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त किया गया. उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अपनी सेवाएं दी हैं. इसके अलावा साल 2024 के गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने CRPF की महिला टुकड़ी को लीड किया था.