MP के 19 नगरीय निकायों में हुई कुल 67.9% वोटिंग, शांतिपूर्ण हुआ मतदान

MP MUNICIPAL ELECTION 2023: मध्यप्रदेश के गुना, अनूपपुर,खंडवा, बड़वानी, धार की कुल 19 नगरीय निकायों में निर्वाचन शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के अनुसार इन 19 नगरीय निकायों में कुल 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ है. इनमें से 69.2 प्रतिशत पुरुष और 66.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का […]

NewsTak

रवीशपाल सिंह

20 Jan 2023 (अपडेटेड: 20 Jan 2023, 03:10 PM)

follow google news

MP MUNICIPAL ELECTION 2023: मध्यप्रदेश के गुना, अनूपपुर,खंडवा, बड़वानी, धार की कुल 19 नगरीय निकायों में निर्वाचन शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह के अनुसार इन 19 नगरीय निकायों में कुल 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ है. इनमें से 69.2 प्रतिशत पुरुष और 66.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

Read more!

गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर में 77 प्रतिशत पुरुष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता, बड़वानी जिले की बड़वानी में 71 प्रतिशत पुरुष और 66 प्रतिशत महिला मतदाता, सेंधवा में 68 प्रतिशत पुरुष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता, धार जिले की धार में 65 प्रतिशत पुरुष और 62 प्रतिशत महिला मतदाता, मनावर में 70 प्रतिशत पुरुष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता एवं पीथमपुर में 58 प्रतिशत पुरुष और 61 प्रतिशत महिला मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया.

इन निकायों में भी हुई जमकर वोटिंग

इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी में 82 प्रतिशत पुरुष और 78 प्रतिशत महिला मतदाता, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर में 66 प्रतिशत पुरुष और 65 प्रतिशत महिला मतदाता, बड़वानी जिले की खेतिया में 76 प्रतिशत पुरुष और 72 प्रतिशत महिला मतदाता, पानसेमल में 75 प्रतिशत पुरुष और 69 प्रतिशत महिला मतदाता, पलसूद में 79 प्रतिशत पुरुष और 75 प्रतिशत महिला मतदाता, राजपुर में 83 प्रतिशत पुरुष और 76 प्रतिशत महिला मतदाता, अंजड़ में 78 प्रतिशत पुरुष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी में 71 प्रतिशत पुरुष और 65 प्रतिशत महिला मतदाता, धामनोद में 70 प्रतिशत पुरुष और 65 प्रतिशत महिला मतदाता, कुक्षी में 72 प्रतिशत पुरुष और 68 प्रतिशत महिला मतदाता, राजगढ़ में 71 प्रतिशत पुरुष और 75 प्रतिशत महिला मतदाता, सरदारपुर में 75 प्रतिशत पुरुष और 76 प्रतिशत महिला मतदाता और डही में 76 प्रतिशत पुरुष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान के दौरान बदली गईं कुछ ईवीएम

मतदान के दौरान ईव्हीएम की 5 कंट्रोल यूनिट और 6 बैलेट यूनिट बदली गईं. इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र थे. कुल मतदाता 5 लाख 7 हजार 308 हैं. इनके सामने 1144 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे. अब मतगणना और परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी.

    follow google newsfollow whatsapp