टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी से की बगावत, एक साथ सौंपा इस्तीफा

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के पहले सियासी सरगर्मी तेज है. तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुये हैं. कोई भी राजनीतिक दल की भी तरह कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. बीजेपी भी अपने 79 के नामों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी को इन नामों की घोषणा के बाद से […]

Mp election 2023 ujjain indore mp election bjp congress mp politics mp news
Mp election 2023 ujjain indore mp election bjp congress mp politics mp news

संदीप कुलश्रेष्ठ

29 Sep 2023 (अपडेटेड: 29 Sep 2023, 04:58 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के पहले सियासी सरगर्मी तेज है. तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुये हैं. कोई भी राजनीतिक दल की भी तरह कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. बीजेपी भी अपने 79 के नामों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी को इन नामों की घोषणा के बाद से ही कई बड़े झटके लगे हैं. एक के बाद एक नाराज कार्यकर्ता पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. इस बगावत के कारण कहीं आने वाले चुनाव में बीजेपी को बड़ी मुश्किलों का सामना न करना पड़े. सीधी, सतना, बालाघाट और इंदौर के बाद अब पार्टी को उज्जैन में बड़ा झटका लगा है.

Read more!

दरअसल उज्जैन के नागदा में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट में नागदा- खाचरोद विधानसभा से तेज बहादुर सिंह चौहान को टिकट दिया गया था. भाजपा की इस लिस्ट की आने के बाद से ही विरोध शुरू हो गया, BJP प्रत्याशी तेज बहादुर सिंह के खिलाफ इस आक्रोश के चलते सभी पार्षद उज्जैन पहुंचे और भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया. तेज बहादुर सिंह को टिकट मिलने के विरोध में उज्जैन के 16 पार्षद उतर आए और बीजेपी के 22 में से 16 पार्षद बीजेपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने त्यागपत्र सौंप दिया.  

ये भी पढ़ें:  कौन हैं कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा जिन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता पर कराई FIR?

पार्षदों ने पार्टी को दे डाली चेतावनी

तमाम बीजेपी पार्षदाें ने त्यागपत्र देते हुए उन्होंने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि हमें तेज बहादुर मंजूर नहीं है. उनके टिकट पर फिर से विचार किया जाए. तेज बहादुर सिंह के विरोध में एक अन्य नाम दिलीप सिंह शेखावत को टिकट देने की बात कही जा रही है. त्यागपत्र देते हुए सभी पार्षदों ने यह भी कहा कि यदि दो दिनों में टिकट बदलने का निर्णय नहीं लेंगे तो दिलीप सिंह शेखावत को निर्दलीय चुनाव में खड़ा किया जाएगा. वहीं विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर यह भी बात सुनने में आ रही है की बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें चुनाव नहीं लड़ना है, लेकिन उनका कहना है कि पार्टी में आदेश दिया है तो वह उसका पालन करेंगे.   ‘

बगावत बनी चिंता का विषय

उज्जैन के पहले इंदौर की देपालपुर विधानसभा क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी मनोज पटेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और पुतला दहन किया गया. इसके अलावा कल इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थन ओर टिकट न काटने के लिए लोगों को बस और कारों में भरकर भोपाल बीजेपी कार्यालय पहुंचे और आकाश को टिकिट देने की मुखालफत करते नजर आए. पार्टी में उठ रहे विरोध के स्वर बीजेपी के लिए कहीं न कहीं चिता का विषय है.

ये भी पढ़ें: यशोधरा राजे नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, स्वास्थ्य खराब होना बताई वजह

    follow google news