एमपी के राजगढ़ में अनोखी शादी, दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर लिए सात फेरे, सामने आई पूरी कहानी

Unique Wedding in MP: राजगढ़ के ब्यावरा में अक्षय तृतीया पर दुल्हन की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में हुई अनोखी शादी, दूल्हे ने दूल्हन को गोद में उठाकर सात फेरे लिए.

Unique Wedding in MP, Rajgarh News, MP News

गोद में उठाकर फेरे लेता दूल्हा

न्यूज तक

• 11:12 AM • 02 May 2025

follow google news

Unique Wedding in MP: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में अक्षय तृतीया के मौके पर एक ऐसी शादी हुई, जिसने सभी का दिल जीत लिया. शादी से पहले दुल्हन की तबीयत खराब होने के बावजूद, दोनों परिवारों ने हिम्मत नहीं हारी और अस्पताल को ही विवाह स्थल में बदल दिया. यह भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी हर किसी के लिए एक नई मिसाल बन गई.

Read more!

शादी से पहले बिगड़ी दुल्हन की तबीयत

ब्यावरा की परमसिटी कॉलोनी में रहने वाले जगदीश सिंह सिकरवार के भांजे आदित्य सिंह की शादी कुंभराज की नंदनी से तय हुई . यह शादी 1 मई 2025 को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कुंभराज के पास पुरषोत्तमपुरा गांव में होनी थी. लेकिन शादी से ठीक पांच दिन पहले, 24 अप्रैल को नंदनी की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें ब्यावरा के पंजाबी नर्सिंग होम में भर्ती करना पड़ाय डॉक्टरों ने नंदनी को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी, क्योंकि वह ज्यादा देर तक बैठ भी नहीं सकती थी.

शुभ मुहूर्त बचाने के लिए अनोखा फैसला

दुल्हन की तबीयत खराब होने की वजह से दोनों परिवार असमंजस में थे. एक तरफ नंदनी की सेहत की चिंता थी, तो दूसरी तरफ अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त, जो शादी के लिए बहुत खास माना जाता है. डॉक्टर जेके पंजाबी ने बताया कि नंदनी की हालत ऐसी नहीं थी कि वह लंबे समय तक शादी की रस्मों में शामिल हो सके. इस परिस्थिति में दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से अस्पताल में ही विवाह संपन्न कराने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें: अगले 4 दिन एमपी के इन जिलों में चलेंगी तूफानी हवाएं, IMD ने दी ओले और बारिश की चेतावनी

दूल्हे ने गोद में उठाकर लिया फेरा

1 मई को शादी के दिन दूल्हा आदित्य सिंह ने अपनी बारात तैयार की और बैंड-बाजे के साथ सीधे पंजाबी नर्सिंग होम पहुंच गए. अस्पताल में ही मंडप सजाया गया और शादी की सारी रस्में पूरी की गईं. सबसे खास और भावुक पल तब आया, जब आदित्य ने नंदनी को गोद में उठाकर सात फेरे लिए. यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।.

प्यार और समझदारी की मिसाल

इस शादी ने यह साबित कर दिया कि सच्चा प्यार और आपसी समझदारी किसी भी रस्म से बड़ी होती है. परिस्थितियां चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हों, अगर रिश्तों में विश्वास और प्यार हो, तो हर मुश्किल का हल निकल ही जाता है. इस अनोखी शादी ने सभी को यह संदेश दिया कि सच्चे रिश्ते हर हाल में अपना रास्ता बना लेते हैं.

पूरे इलाके में है चर्चा

ब्यावरा में हुई इस शादी की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है. यह कहानी न केवल भावनात्मक है, बल्कि उन लोगों के लिए प्रेरणा भी है, जो मुश्किल वक्त में हिम्मत हार जाते हैं. आदित्य और नंदनी की यह शादी एक ऐसी मिसाल बन गई, जो आने वाले समय में भी लोगों को प्रेरित करती रहेगी.

यह खबर भी पढ़ें: शादी के 5 महीने बाद सब्जी वाले की खूबसूरत बीवी हुई गायब...इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद हुआ था प्यार!

    follow google newsfollow whatsapp