शादी के 5 महीने बाद सब्जी वाले की खूबसूरत बीवी हुई गायब...इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद हुआ था प्यार!

News Tak Desk

MP News: मध्य प्रदेश में जनसुनवाई के दौरान एक युवक अपनी लापता पत्नी की तलाश में हाथ में तख्ती लेकर पहुंचा गया. युवक ने ससुराल वालों पर पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया है, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है.

ADVERTISEMENT

तस्वीर: स्क्रीनग्रैब
तस्वीर: स्क्रीनग्रैब
social share
google news

मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक जनसुनवाई के दौरान अपनी पत्नी को ढूंढने पहुंच गया. इस दौरान उसने हाथ में एक तख्ती ली हुई थी. उसमें लिखा था कोई मदद करों मेरी पत्नी दो महीने से लापता है. पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी के घर वालों ने उसकी पत्नी का किडनैप किया है.

हाथ में तख्ती लिए इस युवक का नाम धर्मेन्द्र नागराज है. वो हरदा जिले का रहने वाला है और सब्जी बेचता है. धर्मेन्द्र का कहना है कि करीब दो महीने पहले उसकी पत्नी का किडनैप हो गया है. इसका शक उसे परिवारवालों पर है. अब हाथ में तख्ती पकड़े धर्मेन्द्र अपनी खोई हुई पत्नी की तलाश कर रहा है.

पत्नी का हुआ है किडनैप - पति

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेन्द्र ने कहा उसने इंदौर के सिमरोल गांव की रहने वाली यशवी से 5 महीने पहले लव मैरिज की थी. उसने कहा कि इस कारण लड़की के घर वाले गुस्से में थे और पत्नी को घर लेकर जाने की धमकी दे रहे थे. जनसुनवाई में पत्नी के गायब होने को लेकर धर्मेन्द्र ने कलेक्टर के पास आवेदन दिया.

यह भी पढ़ें...

इसमें धर्मेंद्र ने कहा, 21 फरवरी के दिन सुबह 9 बजे के करीब कुछ लोग गाड़ी से आए और उसकी पत्नी को किडनैप कर अपने साथ लेकर चले गए. जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम के बाद उन्होंने थाने में पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसको लेकर उसने सीएम हेल्पलाइन और एसपी के कार्यालय में भी शिकायत की, लेकिन फिर भी कोई कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इंस्टाग्राम से हुई थी मुलाकात

धर्मेन्द्र के मुताबिक दोनों की मुलाकात लगभग 5 साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. कुछ टाइम बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों घर से भाग गए और आर्य समाज मंदिर में उन्होंने शादी कर ली. इस दौरान उनका जीवन अच्छे से बीत रहा था. लेकिन, अचानक 2 महीने पहले उनकी पत्नी किडनैप हो गई. उनका आरोप है कि अब पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं कर रही है. वहीं, पुलिस के अनुसार युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश जारी है.

पत्नी ने मैसेज में दी जानकरी

पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी यशवी जहां भी है, वहां परेशान है. उसने दावा किया कि 24 फरवरी की रात 1 बजे उसको एक अज्ञात नंबर से मैसेज मिला था जो यशवी का था. मैसेज में उसने लिखा, "मुझे लेने आ जाओ, ये लोग मुझे घर से उठा लाए हैं. "मैसेज में यशवी ने घर का पता भी बताया और चेतावनी देते हुए कहा कि अकेले मत आना, पुलिस के साथ आना क्योंकि ये गुंडे लोग हैं". उसने यह भी कहा कि सुबह 9 बजे तक उसकी दूसरी शादी कर देंगे और धर्मेंद्र को कसी झूठे केस में फंसाकर जेल भेज देंगे.

ससुराल के लोग थे नाराज

पीड़ित का कहना है कि प्रेम विवाह से ससुराल के लोग नाराज थे. इसलिए उसे ससुराल वालों पर किडनैपिंग का शक है. इस मामले में उसने छीपाबड थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. लेकिन अभी तक पुलिस विभाग द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है. युवक का कहना है कि वह पहले भी जनसुनवाई में आवेदन कर चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई.

ये भी पढ़िए: MP Weather Update: एमपी झेल रहा मौसम की मार, कहीं लू तो कहीं बारिश का अलर्ट, इस तारीख से तूफानी हवा करेगी तांडव!

    follow on google news
    follow on whatsapp