Scindia Jai Vilas Palace: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी शाही मेहमान नवाजी के लिए पहचाने जाते हैं. इस बार उनके मेहमान बने देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, साथ में सीएम मोहन यादव. जिनका जय विलास पैलेस भव्य स्वागत किया गया, रॉयल लंच के दौरान मेहमानों को चांदी की ट्रेन के जरिए खाना परोसा गया. यह नजारा किसी भी मेहमान के लिए यादगार बन जाता है. सिंधिया अपनी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ इन सभी नेताओं की आगवानी की.
ADVERTISEMENT
असल में, डाइनिंग टेबल पर बैठकर शाही मेहमान सिंधिया परिवार की शानो-शौकत को महसूस करते हैं. चांदी की ट्रेन के जरिए खाना परोसने की यह परंपरा महल की रॉयल्टी को दर्शाती है. उपराष्ट्रपति महल की खूबसूरती को देखकर मंत्रमुग्ध रह गए. हुआ ये कि जब खाना परोसने वाली शाही चांदी की ट्रेन उनके सामने से गुजरी तो उन्होंने उसका एक डिब्बा/बाेगी उठा ली. इसके बाद वह कुछ ऐसा बोले कि प्रियदर्शिनी राजे समेत सभी लोग हंस पड़े.
शाही झूमर की खूबसूरती और नफासत ने लूटी महफिल
जय विलास पैलेस के दरबार हाल में लगे विशाल झूमर की खूबसूरती ने महफिल लूट ली. 140 साल पुराने इन झूमरों की कहानी और उन्हें छत पर टांगने के लिए 8 हाथियों का इस्तेमाल सुनकर हर कोई हैरान रह गया. यह झूमर न सिर्फ महल की शान है, बल्कि ग्वालियर आने वाले हर मेहमान के लिए आकर्षण का केंद्र भी हैं.
रविवार का यह आयोजन न सिर्फ ग्वालियर के लिए, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए चर्चा का विषय बन गया. उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ शाही लंच में शामिल होने का मौका पाकर सभी ने जय विलास पैलेस की भव्यता का अनुभव किया.
ग्वालियर की शान जय विलास पैलेस
ग्वालियर का जय विलास पैलेस भारतीय इतिहास और वास्तुकला का बेजोड़ उदाहरण है. इसका दरबार हॉल, विशाल झूमर और चांदी की ट्रेन जैसे अनोखे नजारे इसे और भी खास बनाते हैं. जय विलास पैलेस की मेहमाननवाजी किसी को भी शाही अहसास कराती है. चांदी की ट्रेन से खाना परोसने से लेकर महल की भव्य सजावट तक, हर चीज यहां की शाही परंपरा को दर्शाती है. सिंधिया परिवार का यह महल ग्वालियर की धरोहर है, जो सालों से अपनी रॉयल्टी और भव्यता के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: सिंधिया के महल में 140 साल से लगे शाही झूमर की क्या है कहानी, जिसकी खूबसूरती देख दंग रह गए उपराष्ट्रपति
खबर को विस्तार से जानने के लिए देखिए वीडियो रिपोर्ट...
ADVERTISEMENT