MP Tak बैठक : महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने बता दी अपनी ख्वाहिश, बोलीं- फिल्मों के लिए मां-पिता को मनाना पड़ा

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अब एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. MP Tak बैठक में बताया कैसे गंगा मैया और बाबा महाकाल ने बदली उनकी जिंदगी.

Monalisa viral girl, MP Tak Baithak Monalisa, Kumbh viral story, Monalisa music video, Monalisa interview MP, Monalisa latest update
तस्वीर: एमपी तक.

News Tak Desk

• 08:25 PM • 08 Jul 2025

follow google news

प्रयागराज के महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा के पहले म्यूजिक वीडियो सादगी को सोशल मीडिया पर काफी सराहे जाने के बाद वो MP के खास आयोजन 'बैठक' में आईं. यहां मंच पर एंकर आकांक्षा ठाकुर के सवालों का जवाब देते हुए मोनालिसा ने अपनी ख्वाहिश बता दी. साथ ही वायरल होने के बाद उनकी लाइफ में क्या चुनौतियां आईं ये भी शेयर किया. 

Read more!

भोपाल में आयोजित 'MP Tak बैठक' के दूसरे सीजन में बतौर गेस्ट शामिल हुईं मोनालिसा ने कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया- 
'मेरे जैसी बहुत सारी लड़कियां है हमारे यहां जो पढ़ी-लिखी नहीं है. मैं कुछ बनूंगी तो अच्छा सा स्कूल बनवाऊंगी.'

महाकुंभ छोड़कर आना पड़ा, बुरा लगा- मोनालिसा 

मोनालिसा ने कहा- 'महाकुंभ छोड़कर आई. बहुत बुरा लगा था कि मां गंगा में आके स्नान करके नहीं आई. अब दोबारा मौका मिला तो पक्का जाऊंगी.'

वायरल होने के बाद फैमिली का क्या रिएक्शन था? 

मोनालिसा ने बताया कि वे रुद्राक्ष का माला लेकर संगम के तट पर बेचने गईं थीं. जब वायरल हो गईं तो लोग घर आने लगे. वीडियो लेने के लिए...इंटरव्यू करने के लिए.

मोनालिसा ने बताया- 'माहेश्वर में भी नर्मदा के किनारे एक वीडियो में वो वायरल हो गईं थीं. तब कुछ लोगों ने मॉडलिंग करने की सलाह दी. तब इनके मां-पिता ने मना कर दिया. इनके पैरेंट्स को लोगों ने समझाया. खुद मोनालिसा ने उन्हें मनाया. मोनालिसा ने पैरेंट्स से कहा- 'मैं फिल्म में काम करूंगी. मैं और मेरे जैसी बहुत सारी लड़कियां हैं...जो पढ़ी-लिखी नहीं हैं.. मैं कुछ बनूंगी तो अच्छा सा स्कूल बनवाऊंगी उन सबके लिए. फिर पैरेंट्स मान गए.'

बाबा महाकाल और गंगा मैया ने दिया ये गिफ्ट 

वीडियो वायरल होने के बाद मोनालिसा की जिंदगी बदल गई. अब वो फिल्म में एक्टिंग के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं. उनका एक अलबम भी आ चुका है. मोनालिसा मानती हैं कि उनके जीवन में महाकुंभ के बाद इतना सारा बदलाव बाबा महाकाल और गंगा मैया की वजह से है. 

यहां देखें वीडियो 

यह भी पढ़ें:  

Exclusive: MP Tak बैठक में पूर्व कांग्रेस सांसद लक्ष्मण सिंह का बड़ा बयान, कहा-"राहुल गांधी कभी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री", नागरिकता पर भी सवाल
 

    follow google newsfollow whatsapp