विश्वास सारंग की कार हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे मंत्री; डिवाइडर से टकराकर 200 मीटर घिसटी गाड़ी

Vishwas Sarang Car Accident: मध्य प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार हादसे का शिकार हो गई. मंत्री सारंग परिवार के साथ टीकमगढ़ में विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम के बाद भोपाल लौट रहे थे. इस दौरान सागर-मालथौन के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोर की […]

Vishwas Sarang's car accident victim, the minister narrowly escaped after colliding with the divider, car dragged 200 meters
Vishwas Sarang's car accident victim, the minister narrowly escaped after colliding with the divider, car dragged 200 meters

रवीशपाल सिंह

26 Feb 2023 (अपडेटेड: 26 Feb 2023, 06:17 AM)

follow google news

Vishwas Sarang Car Accident: मध्य प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कार हादसे का शिकार हो गई. मंत्री सारंग परिवार के साथ टीकमगढ़ में विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम के बाद भोपाल लौट रहे थे. इस दौरान सागर-मालथौन के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोर की थी कि कार 200 मीटर तक घिसटती हुई चली गई. इस हादसे में मंत्री विश्वास सारंग बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि मंत्री सारंग को मामूली चोटें आई हैं. बता दें कि मंत्री सारंग टीकमगढ़ के प्रभारी मंत्री भी हैं.

Read more!

दुर्घटना शनिवार देर शाम सागर-मालथौन के बीच की है. बताया जा रहा है कि मंत्री सारंग टीकमगढ़ में विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद भोपाल लौट रहे थे. मालथौन के आगे अचानक उनकी इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि मंत्री सारंग के साथ उनके परिवार के कुछ सदस्य भी थे.

ये भी पढ़ें: नेशनल हाईवे में दौड़ते ट्रक में अचानक धधकने लगी आग, लपटें देख ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; थोड़ी देर में ही…

डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी का एक्सल और रिम टूट गया. कार करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई. हादसे के वक्त विश्वास सारंग के परिवार के कुछ सदस्य भी उनके साथ थे. गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई है. रविवार सुबह करीब 5 बजे क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को थाने पहुंचाया गया है.

बीते नंवबर में भी उनकी कार हो गया था हादसा
बता दें कि कुछ महीने पहले भी विश्वास सारंग की कार दुर्घटना की शिकार हो गई था. यह हादसा नवंबर 2022 में गुजरात के भीलड़ी में हुआ. यहां गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने मंत्री विश्वास सारंग की इनोवा कार को टक्कर मार दी थी. हादसे में इनोवा के बाएं तरफ के दोनों दरवाजे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. काफी मशक्कत से दरवाजे खोलकर मंत्री विश्वास सारंग को बाहर निकाला गया था.

    follow google newsfollow whatsapp