Weather Update: 30 दिसंबर को मध्य प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ग्वालियर-चंबल होगा सबसे ठंडा इलाका, जानिए पूरे राज्य का हाल

MP Weather Update 30 December: मध्य प्रदेश में 29 दिसंबर को कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा और 30 दिसंबर को ग्वालियर-चंबल सहित कई इलाकों में दिन का तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने से ठंड और ज्यादा चुभने वाली रहेगी.

Bihar weather Update
Bihar weather update news

न्यूज तक डेस्क

follow google news

MP Weather Update 30 December: मध्य प्रदेश में 29 दिसंबर को जहां कई जिलों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा, वहीं 30 दिसंबर को ठंड और ज्यादा चुभने वाली रहने वाली है. खासतौर पर ग्वालियर-चंबल के लोगों को ठिठुरन के लिए तैयार रहना होगा.

Read more!

29 दिसंबर को कैसा रहा मौसम 

29 दिसंबर की सुबह बुंदेलखंड, ग्वालियर, चंबल, विंध्य और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में कोहरा छाया रहा. शिवपुरी, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम जैसे जिलों में सुबह करीब 11 बजे तक विजिबिलिटी कम रही. सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

आज कैसा रहेगा मौसम 

अब बात करते हैं 30 दिसंबर आज के मौसम की. आज प्रदेश के कई हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे ही रहेगा. मुरैना, भिंड, गोहाद, अंबाह, पोरसा, शिवपुरी, सीधी, डबरा, जोरा और लहार जैसे शहरों में दिन का अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही सिमटा रह सकता है. 

रातें और भी ठंडी

रात की बात करें तो ठंड का असर और गहरा होगा. ढिंढोरी, बिजुरी, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सीधी, टीकमगढ़, शहडोल और गंज-बासौदा जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. खुले इलाकों में ठिठुरन ज्यादा महसूस होगी.

हवा और बारिश को लेकर राहत

30 दिसंबर को हवा की रफ्तार लगभग पूरे प्रदेश में सामान्य रहेगी. न तो तेज हवाएं चलेंगी और न ही आंधी-तूफान की कोई आशंका है. आसमान साफ रहेगा और मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा.

आगे के दिनों का मिजाज

हालांकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भी ठंड से खास राहत नहीं मिलने वाली. ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड अंचल में दिन का तापमान 21 डिग्री के आसपास बना रह सकता है जबकि रात का पारा कई जगह 6 से 8 डिग्री तक गिर सकता है. 2 जनवरी को मुरैना और अंबाह के आसपास बहुत हल्की बूंदाबांदी या बादलों की आवाजाही हो सकती है लेकिन कुल मिलाकर मौसम सूखा ही रहेगा.

ये भी पढ़ें: 'मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा...', सतना में BJP पार्षद पति की दबंगई का वीडियो वायरल, डरा-धमकाकर रेप करने का

    follow google news