'मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा...', सतना में BJP पार्षद पति की दबंगई का वीडियो वायरल, डरा-धमकाकर रेप करने का आरोप
सतना के रामपुर बघेला में वायरल वीडियो के बाद बीजेपी नेता अशोक सिंह पर महिला ने दुष्कर्म और धमकी के आरोप लगाए, हालांकि बाद की शिकायत में उसने केवल छेड़छाड़ की बात कही. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो की सच्चाई की जांच की जा रही है.

मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेला इलाके से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स महिला को धमकाते हुए नजर आ रहा है और खुलेआम कह रहा है कि 'डाल दो मीडिया में मेरा कुछ नहीं होगा.'
वहीं वीडियो बना रही महिला की आवाज में डर और गुस्सा साफ सुना जा सकता है जबकि वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है वो कानून को चुनौती देने के अंदाज में बात करता दिखता है.
चाकू ने नोक पर किया दुष्कर्म
इस वीडियो के सामने आने के बाद महिला ने स्थानीय बीजेपी नेता अशोक सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. पीड़िता का कहना था कि आरोपी ने चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया, उसका वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा. वीडियो में महिला बार-बार यह कहती भी सुनाई देती है कि वह इसे सोशल मीडिया पर डालेगी ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके.
यह भी पढ़ें...
वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया और पुलिस हरकत में आई. हालांकि बाद में जब पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दी तो उसने दुष्कर्म का जिक्र नहीं किया, बल्कि केवल छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने की बात कही. साथ ही उसने यह भी स्वीकार किया कि 22 दिसंबर को उसने रेप और चाकू से धमकाने की जो शिकायत की थी, वह गुस्से और डर की वजह से लिखवाई थी. इसी विरोधाभास ने पूरे मामले को और उलझा दिया.
वीडियो की हो रही है जांच
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक जब तक सारे तथ्य साफ नहीं हो जाते, तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं होगा. पुलिस ने पीड़िता की मौजूदा शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
बीजेपी से जुड़ा है आरोपी
आरोपी अशोक सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि वह रामपुर बघेला का रहने वाला है और बीजेपी से भी जुड़ा हुआ है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अशोक सिंह का आपराधिक इतिहास पहले से ही रहा है और उसके खिलाफ साल 1996 से अब तक करीब नौ गंभीर मामले दर्ज हैं.
फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है और वायरल वीडियो की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. मामले ने इलाके में हलचल मचा दी है और लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर सच क्या है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.










