Weather Update: MP में भारी बारिश की चेतावनी जारी, सबसे ज्यादा असर निमाड़-मालवा के इन जिलों में?

मध्य प्रदेश में 1 सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा असर निमाड़ और मालवा के जिलों में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार झाबुआ, धार, बड़वानी, देवास समेत कई जिलों में 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है.

NewsTak

न्यूज तक

• 11:19 AM • 01 Sep 2025

follow google news

मध्य प्रदेश में आज यानी 1 सितंबर को मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारि को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. IMD की मानें तो आज बारिश का सबसे ज्यादा असर असर निमाड़ और मालवा के जिलों में देखने को मिल सकता है.

Read more!

किन जिलों में ज्यादा खतरा?

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 1 सितंबर की सुबह 8:30 बजे से लेकर कल सुबह 8:30 बजे तक इन जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है:

  • झाबुआ
  • अलीराजपुर
  • धार
  • बड़वानी
  • देवास
  • खंडवा
  • शिवनी
  • बालाघाट

इन इलाकों में आज सुबह से कल सुबह तक 8 इंच तक बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे जलभराव और स्थानीय बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.

अब तक मानसून जाने की उम्मीद थी, लेकिन..

पहले माना जा रहा था कि 31 अगस्त यानी आज की मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी, लेकिन फिलहाल जो बारिश का सिस्टम एक्टिव है, उसने हालात बदल दिए हैं. 

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र और मध्य प्रदेश के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन इस बारिश का बड़ा कारण हैं.

16 अगस्त के बाद से रुक-रुक कर बारिश जारी

मौसम विभाग के भविष्यवाणी के अनुसार 16 अगस्त के बाद से मध्य प्रदेश में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही साफ कर दिया था कि 15 सितंबर तक हल्की बारिश जारी रह सकती है, लेकिन आज के येलो अलर्ट ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

क्या करें लोग?

प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि जबतक ज्यादा  जरूरी न हो तो तबतक  घर से बाहर न निकलें. निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन से संपर्क में रहें.

ये भी पढ़ें: SCO Summit में बातचीत करते दिखे पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग, तस्वीरों में दिखी नए वर्ल्ड ऑर्डर की झलक

    follow google news