SCO Summit में बातचीत करते दिखे पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग, तस्वीरों में दिखी नए वर्ल्ड ऑर्डर की झलक

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

चीन के तियानजिन में SCO समिट के दौरान सोमवार सुबह एक ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला. समिट में प्रधानमंत्री मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन एक साथ बातचीत करते हुए नजर आए.

2

2/7

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी को केंद्र में खड़े हुए देखा गया. जबकि उनके दोनों ओर पुतिन और जिनपिंग मौजूद थे. 

3

3/7

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, “तियानजिन में बातचीत जारी! राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विचारों का आदान-प्रदान.” 

4

4/7

SCO समिट के उद्घाटन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 20 से अधिक देश के नेताओं की उपस्थिति में वर्ल्ड ऑर्डर में 'धमकाने' वाले व्यवहार की कड़ी आलोचना की गई.

 

5

5/7

शी जिनपिंग ने बताया कि SCO देशों की संयुक्त अर्थव्यवस्थाएं अब 30 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच चुकी हैं. उन्होंने कहा कि संगठन का वैश्विक प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और आर्थिक सहयोग के जरिए क्षेत्र में स्थिरता और विकास की नई संभावनाएं खुल रही हैं.

6

6/7

चीनी राष्ट्रपति ने SCO विकास बैंक बनाने का सुझाव दिया. इस दौरन उन्होंने कहा कि चीन के द्वारा जरूरतमंद सदस्य देशों के लिए 100 लघु परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. उनका मानना है कि इन प्रोजेक्ट्स से आम लोगों की आजीविका में सुधार होगा और सदस्य देशों के बीच साझेदारी और मजबूत बनेगी.

7

7/7

समिट में PM मोदी ने कहा कि आज भारत "Reform, Perform and Transform" के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है. पीएम ने कहा कि कोविड हो या वैश्विक आर्थिक अस्थिरता, हमने हर चुनौती को अवसर में बदलने की कोशिश की है. व्यापक सुधारों पर लगातार काम किया जा रहा है, जिससे देश में विकास के नए अवसर खुल रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी बढ़ रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी देशों को भारत की विकास यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp