MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस समय ठंड अपने चरम पर है. सुबह-सुबह बाहर निकलते ही ऐसा लगता है जैसे बर्फीली हवा सीधे हड्डियों तक पहुंच रही हो. राजधानी भोपाल समेत पूरे राज्य में मौसम का मिजाज अचानक ऐसा बदला कि लोग दिसंबर-जनवरी वाली ठिठुरन नवंबर में ही महसूस करने लगे हैं.
ADVERTISEMENT
भोपाल में 84 साल का कोल्ड रिकॉर्ड धराशायी
सोमवार की सुबह राजधानी वालों के लिए हैरान करने वाली रही. भोपाल का पारा गिरकर 5.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जो कि पिछले 84 साल में नवंबर का सबसे कम तापमान है.
इससे पहले 1941 में नवंबर का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था. रविवार को भी तापमान रिकॉर्ड के नजदीक पहुंच गया था और सोमवार को तो ठंड ने इतिहास ही बदल दिया.
26 जिलों में शीतलहर की चेतावनी
राज्य में ठंड की स्थिति सामान्य नहीं है. इसलिए मौसम विभाग ने 26 जिलों में अगले दो दिनों के लिए शीतलहर अलर्ट जारी किया है. IMD ने आज और कल यानी 19 और 20 नवंबर को भोपाल, इंदौर और राजगढ़ में भीषण शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
जबकि धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, देवास, सीहोर, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सागर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, पन्ना, दमोह, जबलपुर, कटनी, मैहर और शहडोल में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कई शहरों में पारा 7 डिग्री से भी नीचे
राज्य के बाकी शहरों में भी ठंड कम नहीं है.
राजगढ़- 5°C
उमरिया- 7°C
इंदौर- 7.2°C
नौगांव- 7.3°C
करीब 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच बना हुआ है. ऐसे में साफ है कि इस बार नवंबर की ठंड ने पूरे मध्य प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
स्कूलों का समय बदला
ठंड बढ़ने से छोटे बच्चों पर असर न पड़े इसलिए कई जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया गया है. भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित कई जगह क्लासेज सुबह 8:30 बजे के बाद शुरू होंगी. वहीं मंदिरों में भी देवी-देवताओं को ऊनी कपड़े पहनाकर ठंड से बचाया जा रहा है. ठिठुरन का असर केवल इंसानों पर नहीं श्रद्धा पर भी दिख रहा है.
आगे क्या?
अगले दो दिनों तक ठंड का असर ऐसा ही बना रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सुबह और रात के समय तेज़ सर्द हवाएं चलती रहेंगी.
ये भी पढ़ें: बंपर जीत, फिर भी सीएम नहीं… दो साल बाद शिवराज ने बताया मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने पर उनके मन में क्या आया था
ADVERTISEMENT

