बंपर जीत, फिर भी सीएम नहीं… दो साल बाद शिवराज ने बताया मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने पर उनके मन में क्या आया था

साल 2023 में BJP की बड़ी जीत के बाद भी मुख्यमंत्री न बनाए जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने अब खुलकर बताया कि वह पल उनके लिए परीक्षा की घड़ी था.

NewsTak
social share
google news

भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय किरार सम्मेलन के मंच पर वह बात सामने आ ही गई जिसे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दो साल से दिल में दबाए हुए थे. 

साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बावजूद मुख्यमंत्री न बनाए जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार खुलकर अपने मन की बात साझा की.

ये मेरी परीक्षा की घड़ी थी

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि साल 2023 का चुनाव परिणाम बीजेपी के लिए अभूतपूर्व था. बंपर बहुमत मिलने के बाद सभी को लग रहा था कि आगे क्या होने वाला है यह लगभग तय है, लेकिन फैसले की घड़ी में उन्हें खुद को परखना पड़ा.

यह भी पढ़ें...

शिवराज ने बताया, 'जब तय हुआ कि मुख्यमंत्री मोहन जी होंगे तो मेरे माथे पर बल नहीं पड़ा. अलग-अलग रिएक्शन हो सकते थे, मुझे गुस्सा आ सकता था कि मैंने इतनी मेहनत की, लेकिन दिल ने कहा कि शिवराज ये तेरी परीक्षा की घड़ी है, चेहरा बिल्कुल शांत रखना. आज तू कसौटी पर कसा जा रहा है और मैंने खुद मोहन जी का नाम प्रस्तावित किया.'

उनकी इस बात पर कार्यक्रम में मौजूद लोग काफी प्रभावित दिखे.

लाड़ली बहना योजना से मिली थी बड़ी जीत

बता दें कि साल 2023 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत का बड़ा श्रेय राजनीतिक विश्लेषकों ने शिवराज की लाड़ली बहना योजना को दिया था. ऐसे माना जा रहा था कि इस योजना ने महिला मतदाताओं में बड़ा असर छोड़ा, लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने मुख्यमंत्री पद की कमान मोहन यादव को सौंप दी.

केंद्र में मिली नई जिम्मेदारी

हालांकि इसके कुछ महीनों बाद ही यानी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में मंत्री पद देकर महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई. इस तरह राज्य की राजनीति से राष्ट्रीय राजनीति की ओर उनका सफर और मजबूत हुआ.

शिवराज के इस खुलासे ने यह साफ कर दिया कि सत्ता परिवर्तन की उस घड़ी में उनके मन में क्या चल रहा था और उन्होंने किस तरह उस चुनौती को अपने धैर्य और संगठन के प्रति वफादारी से निभाया.

ये भी पढ़ें: MP: सालियों ने दूल्हे का जूता क्या चुराया मच गया बवाल, निकल गई तलवार और चलने लगे पत्थर, Video

    follow on google news