Madhya Pradesh Election 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट (Candidate List) जारी कर दी है. इस लिस्ट ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है. दरअसल उम्मीदवारों की इस सूची में मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) का नाम शामिल है, जिन्हें सीएम शिवराज के खिलाफ बुधनी से टिकट दिया गया है. वैराग्यानंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा कई विवादों में रह चुके हैं.
ADVERTISEMENT
सपा ने विवादित बाबा मिर्ची बाबा को टिकट दिया है. बता दें कि वे सीएम शिवराज के कट्टर विरोधी माने जाते हैं. कई बार सीएम शिवराज सिंह चौहान को खुले तौर पर चुनौती दे चुके हैं. मिर्ची बाबा सपा से पहले कांग्रेस के सदस्य थे. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की जीत के लिए वैराग्यानंद गिरी महाराज ने 5 क्विंटल मिर्ची से हवन किया था, जिसके बाद वे मिर्ची बाबा के नाम से सुर्खियों में आए. कमलनाथ सरकार ने उन्हें निगम का अध्यक्ष बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा दिया था.
ये भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने जारी की 35 उम्मीदवारों की लिस्ट, सीएम शिवराज को टक्कर देने मिर्ची बाबा मैदान में
निःसंतान महिला ने लगाया था रेप का आरोप
विवादित मिर्ची बाबा पिछले साल महिला से रेप (Rape) के मामले में गिरफ्तार हुए थे. उन पर एक निसंतान महिला ने नशीली भभूती खिलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद अगस्त 2022 को मिर्ची बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन इन आरोपों को अभियोजन पक्ष कोर्ट में साबित नहीं कर पाया, जिसके बाद कोर्ट ने मिर्ची बाबा को सितंबर 2023 को बरी कर दिया.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? ताजा ओपिनियन पोल उड़ा देगा बीजेपी की नींद
जल समाधि के दावे से पलटे
मिर्ची बाबा 2019 लोकसभा चुनाव में उस समय सुर्ख़ियों में आये थे जब उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की भोपाल (Bhopal) लोकसभा सीट से जीत के लिए पांच क्विंटल मिर्ची से हवन किया था और दावा किया था कि दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वह जल समाधि ले लेंगे. लेकिन दिग्विजय सिंह के साध्वी प्रज्ञा सिंह से चुनाव हारने के बाद मिर्ची बाबा अपनी बात से पलट गए थे.
मिर्ची बाबा ने सोमवार को ही अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट करके उन्हें विशेष सीट से चुनाव लड़ने की शुभकामनाएं दी थीं. जिसके बाद से उनके बुधनी से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: BJP ने इस सीट पर नहीं उतारा प्रत्याशी, टिकट की आस में दो सिंधिया समर्थकों समेत 8 ने भर दिया पर्चा
ADVERTISEMENT