पति राजा रघुवंशी की हत्या करने वाली सोनम रघुवंशी अब जेल से आएगी बाहर?

पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद सोनम रघुवंशी ने जमानत के लिए याचिका दायर की है. अदालत 17 सितंबर को याचिका पर सुनवाई करेगी, जिससे तय होगा कि उसे रिहाई मिलेगी या नहीं.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 04:12 PM • 14 Sep 2025

follow google news

अपने पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद इंदौर की सोनम रघुवंशी अब बाहर आने की कोशिश में है. दरअसल सोनम ने शिलॉन्ग जेल से बेल (जमानत) के लिए याचिका दायर कर दी है. कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए 17 सितंबर की तारीख तय की है. अब सभी की नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि क्या सोनम को जमानत मिलेगी या नहीं.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

साल 2024 के मई महीने में सोनम और राजा रघुवंशी की शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों मेघालय घूमने गए थे, लेकिन इस बीच दोनों के लापता होने की खबर चर्चा में आने लगी. कुछ दिन बाद राजा का शरीर मेघालय के सोहरा इलाके की एक सुनसान पार्किंग में मिला. 

जांच में पता चला की ये कई दुर्घटना नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है. चौंकाने वाली बात ये है कि ये साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर बनाया था.

सोनम रघुवंशी ने बाद में यूपी के गाजीपुर में जाकर खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. वहीं मेघालय पुलिस ने बाकी आरोपियों, राज कुशवाहा, विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार कर लिया.

कबूलनामे में खुलासा

पुलिस ने इस मामले में 790 पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया है, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. पहले सोनम के परिवार को भी यकीन नहीं था कि वो और राज कुशवाहा रिलेशनशिप में थे, लेकिन सोनम ने खुद इस बात की पुष्टि की है.

सोनम ने बताया कि राजा की हत्या की साजिश पहले से रची गई थी और पहले हमला विशाल ने किया था. खून के छींटे उड़ते ही सोनम थोड़ी दूर हो गई थी. उसने यह भी स्वीकार किया कि इससे पहले भी वह राजा को मारने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन नाकाम रही. आखिरकार उसे सोहरा ले जाकर मार डाला गया.

अब आगे क्या?

अब सवाल ये है कि क्या कोर्ट सोनम रघुवंशी को जमानत देगी या नहीं? सोनम के वकील ने आरोपपत्र में कई खामियों की बात कही है, जबकि सरकारी वकील ने केस से जुड़ी फाइलें जांचने के लिए समय मांगा है.

17 सितंबर को इस केस की अगली सुनवाई है, और उसी दिन तय होगा कि सोनम जेल से बाहर आएगी या फिलहाल सलाखों के पीछे ही रहेगी.

ये भी पढ़ें: पहले कार से कुचलने की कोशिश, अब बीच सड़क पर मारी गोली, ग्वालियर में पति ने की पत्नी की हत्या

    follow google news