मजदूरी कर रही थी महिला, जमीन में मिले 8 बड़े-बड़े हीरे, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

पन्ना की महिला मजदूर रचना गोलदार को एक हफ्ते में 8 कीमती हीरे मिले, जिनकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. यह कहानी मेहनत, लगन और धैर्य से किस्मत बदलने की मिसाल बन गई है.

महिला का जमीन से मिले 8 हीरे
महिला का जमीन से मिले 8 हीरे

दीपक शर्मा

• 12:56 PM • 20 Sep 2025

follow google news

मध्यप्रदेश के पन्ना की धरती ने इस बार एक महिला मजदूर रचना गोलदार की किस्मत बदलकर रख दी. दरअसल  एक महिला मजदूर रचना गोलदार को इस बार कुल 8 हीरे मिले हैं, जिनमें से 6 हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं और इनका कुल वजन 2.53 कैरेट है. 

Read more!

इनमें से सबसे बड़ा हीरा 0.79 कैरेट का है. इसके अलावा, दो हीरे ऑफ कलर हैं जो बहुत खास माने जाते हैं. इन सभी हीरों को रचना ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है.  

अब ये हीरे नीलामी में बेचे जाएंगे, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. रचना की मेहनत और लगन का ये नतीजा देखकर उनका परिवार खुशी से झूम उठा है.

हीरा मिलने के बाद रचना गोलदार कहती हैं, "मेरी मेहनत सफल हुई है. यह मेरे लिए प्रकृति का सबसे बड़ा तोहफा है."

पन्ना की धरती अभी भी देती है हीरा 

पन्ना के बरगड़ी इलाके के हजारा मुड्ढा क्षेत्र से आए रचना को इतने कीमती हीरे मिलना इस बात का प्रमाण है कि यहां की धरती अभी भी हीरे देने वाली है. इस इलाके में काम करने वाले मेहनतकश मजदूर अपनी किस्मत आजमाते रहते हैं और ऐसे ही मौके पाते हैं जो उनकी जिंदगी बदल देते हैं.

हीरा उत्पादक क्षेत्रों में से एक

बता दें कि पन्ना भारत के प्रमुख हीरा उत्पादक क्षेत्रों में से एक है. यहां की मेहनत और संघर्ष की कहानी रचना गोलदार की सफलता से साफ दिखती है कि धैर्य और कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है.

तो अगर आपको कभी लगे कि मेहनत बेकार है तो पन्ना की इस महिला मजदूर की कहानी याद रखिए, जिसने सिर्फ एक हफ्ते में 8 कीमती हीरे पाए और अपनी किस्मत चमका दी.

ये भी पढ़ें; MP Weather Update: निवाड़ी-गुना सहित 8 जिलों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी, अपने इलाके का जानें हाल

    follow google news