MP Weather Update: निवाड़ी-गुना सहित 8 जिलों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी, अपने इलाके का जानें हाल
MP weather alert on 20 september 2025: मध्य प्रदेश में ट्रफ लाइन, मानसून की वापसी और साइक्लोनिक सर्कुलेशन जैसे तीन सिस्टम सक्रिय हैं. इन्हीं कारणों से प्रदेश में जाते-जाते भी मानसून अच्छी बारिश करा रहा है.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में मानसून जाते-जाते भी जमकर बरस रहा है. IMD ने आज 20 सितंबर को एक बार फिर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर राज्य के 8 जिलों में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
इन 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक जिन जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है, उनमें बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी शामिल हैं.
इन जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है. इसलिए लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त सतर्क रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें...
कई जिलों में हल्की बारिश और बिजली गिरने का खतरा
इसके अलावा, राजधानी भोपाल सहित लगभग 50 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात (बिजली गिरने) की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान तो नहीं है, लेकिन बिजली और तेज हवाएं परेशानी का कारण बन सकती हैं.
इन जिलों में विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सिंगरौली, सागर, जबलपुर, कटनी, दमोह, ग्वालियर, मुरैना, भिंड समेत कई अन्य जिले शामिल हैं.
क्यों हो रही है इतनी बारिश?
IMD के अनुसार, इस वक्त एमपी के ऊपर तीन बड़े मौसम सिस्टम एक्टिव हैं, जिनकी वजह से अच्छी बारिश हो रही है. पहला है ट्रफ लाइन, जो एक तरह की हवा की दबाव रेखा होती है और यह जब किसी क्षेत्र से गुजरती है, तो वहां बादल बनते हैं और बारिश की संभावना बढ़ जाती है. दूसरा सिस्टम है दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी, जो अब लौटने की प्रक्रिया में है लेकिन जाते-जाते भी प्रदेश में अच्छी बारिश दे रहा है.
तीसरा है साइक्लोनिक सर्कुलेशन, यानी चक्रवात जैसा घुमावदार दबाव क्षेत्र, जो बादलों को लगातार सक्रिय बनाए रखता है. इन तीनों सिस्टम के असर से प्रदेश के कई इलाकों में मौसम फिर से सक्रिय हो गया है और मानसून जाते-जाते भी जमकर बरस रहा है.
ये भी पढ़ें: गुना: आपस में भिड़ गए "पार्टी विद डिफरेंस" का नारा देने वाले बीजेपी नेता, वीडियो वायरल, बैठक टली