CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने अपनी पहली बैठक में लाउडस्पीकर हटाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद प्रशासन इस काम में जुट गई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान कार्रवाई पर थोड़ी देर रोक लगाई गई थी. फिलहाल सीएम ने फिर निर्देश दिए जिसके बाद प्रशासन अब पूरे प्रदेश में लाउडस्पीकर हटाने का काम शुरु कर रहा है. लेकिन इसकी शुरूआत राजधानी भोपाल से की गई है.
ADVERTISEMENT
बीते रोज राजधानी भोपाल में मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटवाए गए. कुछ मीनारों पर से भी लाउड स्पीकर हटवाए गए हैं. सीएम मोहन यादव सरकार का यह निर्णय बहुत हद तक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार से प्रभावित नजर आता है. योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बड़े पैमाने पर लाउड स्पीकर हटवाए थे. जिसकी कई बार आलोचना हुई लेकिन बीजेपी समर्थकों ने इस फैसले का स्वागत किया था.
सीएम मोहन यादव भी उसी तर्ज पर मध्यप्रदेश में हर जगह से लाउड स्पीकर हटवाने का निर्णय लेकर सरकार के सख्त एक्शन को दिखाना चाहते हैं. पूरी खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.
ये भी पढ़ें- MP Politics: नर्सिंग घोटाले के बाद इस मुद्दे पर घिरी 'मोहन सरकार', कमलनाथ ने जमकर बोला हमला
ADVERTISEMENT