Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के बैतूल से बुरी खबर सामने आ रही है. यहां पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. जिससे यहां पर 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने दी है और निर्वाचन आयोग को सूचना भेज दी है.
ADVERTISEMENT
एमपी तक से बातचीत करते हुए एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा, 'बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद बैतूल सीट पर चुनाव की प्रक्रिया अब नए सिरे से होगी और बैतूल लोकसभा सीट का चुनाव अब आगे बढे़गा. घटना की जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी गयी है जिसके बाद चुनाव आयोग यहां नामांकन और वोटिंग के लिए नई तारीख का ऐलान करेगा. बता दें कि बैतूल में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होनी थी जो अब बाद में होगी.
2019 में भी बसपा के टिकट पर लड़े थे चुनाव
बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अशोक भलावी का मंगलवार की दोपहर निधन हो गया अशोक भलावी बैतूल के सोहागपुर गांव के निवासी थे. 5 जून 1975 को उनका जन्म हुआ था, उनके चार बच्चे हैं. बहुजन समाज पार्टी से लंबे समय से जुड़े थे. 2019 में भी लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लड़ा था.
ADVERTISEMENT
