Amit Shah Action on Pakistani: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान से जुड़े सभी वीजा रद्द करने का आदेश दिया है. अब गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है. उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे अपने-अपने राज्यों से पाकिस्तान के लोगों को जल्द से जल्द हटाएं. गृहमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया.
ADVERTISEMENT
सिंधु जल समझौता भी स्थगित
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. इससे पहले, भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को भी स्थगित कर दिया था. भारत ने पाकिस्तान को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी थी.
कैबिनेट बैठक में हुए कड़े फैसले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी की बैठक में कई कड़े फैसले लिए गए. इनमें सिंधु जल समझौते को स्थगित करने का फैसला भी शामिल है. यह समझौता 1960 से लागू था. सिंधु नदी पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
अटारी बॉर्डर बंद, दूतावास में कटौती
सरकार ने अटारी बॉर्डर को भी बंद करने का फैसला किया है. भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 1 मई तक वापस लौटने का समय दिया गया है. इसके अलावा, भारत में पाकिस्तानी दूतावास में तैनात रक्षा सलाहकारों को देश छोड़ने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है. दोनों देशों के दूतावासों में कर्मचारियों की संख्या भी कम कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक के बाद भारत का बड़ा एक्शन...बम से उड़ाया आंतकी आदिल का घर, वीडियो आया सामने
पहलगाम हमले में 26 की मौत
आपको बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी और 17 लोग घायल हो गए थे. इस घटना की जिम्मेदारी TRF ने ली है, जिसे लश्कर का ही एक मुखौटा संगठन माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम में 26 लोगों को जान लेने वाला आतंकी 'आसिफ शेख' कौन हैं? परिवार ने ट्रेनिंग और PoK से जुड़े एक-एक राज खोले!
ADVERTISEMENT