पहलगाम में 26 लोगों को जान लेने वाला आतंकी 'आसिफ शेख' कौन हैं? परिवार ने ट्रेनिंग और PoK से जुड़े एक-एक राज खोले!

ललित यादव

Who is terrorist Asif Sheikh: पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकियों की बची जमीन भी मिट्टी में मिला दी जाएगी. इसके ठीक एक दिन बाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकी आसिफ शेख का घर बुलडोजर से गिरा दिया गया.

ADVERTISEMENT

Who is terrorist Asif Sheikh
Who is terrorist Asif Sheikh
social share
google news

Who is Terrorist Asif Sheikh: पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकियों की बची जमीन भी मिट्टी में मिला दी जाएगी. इसके ठीक एक दिन बाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकी आसिफ शेख का घर बुलडोजर से गिरा दिया गया. आसिफ त्राल का रहने वाला था. वहीं, दूसरे आतंकी आदिल हुसैन थोकर का घर बम से उड़ा दिया गया. वह बिजबेहरा का रहने वाला था.

गलत राह पर चला गया आसिफ

आसिफ शेख की कहानी उन युवाओं जैसी है जिन्होंने गलत रास्ता चुना. इससे उसने अपनी और अपने परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दी. आसिफ का घर त्राल में है, उसी इलाके में जहां आतंकी बुरहान वानी रहता था. करीब एक साल पहले एक मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की डायरी में आसिफ की हथियार के साथ तस्वीर मिली थी. आसिफ ने 2017-18 में PoK में ट्रेनिंग ली थी.

परिवार ने भी माना, 3 साल से था गायब

आसिफ के परिवार वालों ने भी माना कि वह तीन साल से घर नहीं आया था. बताया जा रहा है कि आतंकी कैंप में ट्रेनिंग के बाद से वह गायब हो गया था. लेकिन उसकी गतिविधियां जारी थीं और पहलगाम हमले में उसका नाम सामने आया.

यह भी पढ़ें...

पाकिस्तान भी गया था आदिल

दूसरा आतंकी आदिल 2018 में वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान गया था. वहां उसने आतंकी कैंप में ट्रेनिंग ली और पिछले साल कश्मीर लौटा था. पहलगाम हमले के कुछ लोगों ने बताया कि कुछ आतंकी पश्तून भाषा में बात कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार, हमले में शामिल सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे. हालांकि TRF ने भी हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसे लश्कर का ही एक मुखौटा संगठन माना जा रहा है.

आतंकियों पर 20 लाख का इनाम

सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. इनकी पहचान करने या जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिस मुस्लिम शख्स 'सैयद हुसैन' को मारा वह कश्मीर में क्या करता था? बड़ी जानकारी आई

बॉडी कैमरा पहने थे आतंकी

सेना के सूत्रों ने बताया कि लश्कर के चार आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया था. उनके पास स्टील टिप वाली गोलियां और एके-47 राइफलें थीं. उन्होंने बॉडी कैमरा भी पहना था. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. हमले में दो स्थानीय आतंकी भी शामिल थे - आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख.

यह भी पढ़ें: '30 साल से USA के लिए कर रहे हैं गंदा काम', PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कबूला कड़वा सच! सामने आया वीडियो

    follow on google news
    follow on whatsapp