Allu Arjun Stampede Case: संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बुरी तरह फंसे अल्लू अर्जुन! सबकुछ छोड़ पहुंचे थाने...

Allu Arjun News Today: अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी लीगल टीम के साथ पुलिस थाने पहुंचे हैं. एसीपी रमेश कुमार और सेंट्रल जोन के डीसीपी इस मामले में उनसे पूछताछ करेंगे.

NewsTak
अभिनेता अल्लू अर्जुन

शुभम गुप्ता

24 Dec 2024 (अपडेटेड: 24 Dec 2024, 01:49 PM)

follow google news

Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत और उसके आठ साल के बेटे के घायल होने के बाद यह मामला चर्चा में है. अब, इस मामले में तेलुगु सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अल्लू अर्जुन से पूछताछ की जा रही है.  

Read more!

पुलिस पूछताछ के लिए पहुंचे अल्लू अर्जुन 

अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी लीगल टीम के साथ पुलिस थाने पहुंचे हैं. एसीपी रमेश कुमार और सेंट्रल जोन के डीसीपी इस मामले में उनसे पूछताछ करेंगे. इस दौरान उनके घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. पुलिस ने लाठियों के साथ मोर्चा संभाला हुआ है.  

ये भी पढ़ें- Pushpa2: थिएटर कांड पर सीएम रेवंथ रेड्डी और ओवैसी हुए Allu Arjun पर फायर, लगा दिए बड़े आरोप!

#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun leaves from his residence in Jubilee Hills

According to Sources, Hyderabad police have issued a notice to actor Allu Arjun, asking him to appear before them in connection with the Sandhya theatre incident pic.twitter.com/S4Y4OcfDWz

— ANI (@ANI) December 24, 2024

प्रदर्शनकारियों का विरोध: अर्जुन के घर पर हमला 

बीते रविवार को उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने संध्या थिएटर हादसे को लेकर अल्लू अर्जुन के घर पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर पर टमाटर फेंके और तोड़फोड़ की. उन्होंने मृतक महिला के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की. इस दौरान पुलिस ने 8 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.  

अल्लू अर्जुन ने की अपील  

अल्लू अर्जुन ने बढ़ते विवाद के बीच अपने फैंस और जनता से अपील की थी कि वे संयम बनाए रखें और किसी तरह का अपमानजनक व्यवहार न करें. उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सकारात्मकता बनाए रखने की बात कही.  

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा की कहानी में क्यों है इतना बवाल? कुमार विश्वास ने ऐसा क्या कह दिया?

सीसीटीवी फुटेज और राजनीतिक प्रतिक्रिया  

पुलिस ने संध्या थिएटर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया, जिसमें अल्लू अर्जुन को पुलिस सुरक्षा में बाहर निकलते देखा जा सकता है. दूसरी ओर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि अभिनेता ने पुलिस की अनुमति के बिना प्रीमियर में हिस्सा लिया था और उन्हें थिएटर से जबरन हटाना पड़ा.  

यह मामला अब राजनीतिक और सामाजिक बहस का केंद्र बन गया है, जहां एक तरफ अभिनेता सफाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के आरोप मामले को और उलझा रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp