PM मोदी का मुरीद हुआ नेपाल, नए प्रधानमंत्री के किस बयान के बाद ट्रेंड हो रहा #NepalSalutesModi

नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कारकी ने शपथ से पहले पीएम मोदी को प्रणाम कर भारत से अपने भावनात्मक रिश्ते को जाहिर किया. उनके इस बयान से भारत-नेपाल संबंधों में नई ऊर्जा और भरोसे की शुरुआत होती दिख रही है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

11 Sep 2025 (अपडेटेड: 11 Sep 2025, 03:31 PM)

follow google news

नेपाल में Gen-Z क्रांति के बाद यहां की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल देश की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला कारकी अब नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. हालांकि इससे भी बड़ा चर्चा का विषय बना है उनका वो बयान, जिसमें उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुले मंच से प्रणाम किया.

Read more!

पीएम बनने से पहले ही सुर्खियों में कारकी

सुशीला कारकी का नाम जैसे ही अंतरिम प्रधानमंत्री के लिए सामने आया, वैसे ही देश-विदेश की नजरें उन पर टिक गईं. लेकिन असली धमाका उस वक्त हुआ जब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं मोदी जी को प्रणाम करती हूं. मेरे दिल में उनके लिए बहुत इज्जत है."

उनके इस बयान ने भारत में सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों तक धूम मचा दी. ट्विटर पर #NepalSalutesModi ट्रेंड करने लगा. कई लोगों ने इसे भारत-नेपाल रिश्तों का नया अध्याय बताया.

भारत से है गहरा नाता

सुशीला कारकी का भारत से रिश्ता कोई नया नहीं है. उन्होंने अपनी पढ़ाई बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से की है. इंटरव्यू में उन्होंने अपने छात्र जीवन की यादें ताजा कीं- गंगा किनारे की शामें, गर्मियों में हॉस्टल की छत पर नींद, और दोस्तों संग बिताए पल, ये सब उन्होंने बेहद भावुक अंदाज में साझा किया.

उनका घर विराटनगर में है, जो भारत की सीमा से महज 25 मील की दूरी पर है. उन्होंने बताया कि बचपन से ही वह भारत के सीमावर्ती बाजारों में जाया करती थीं.

भारत को बताया भाई का देश

सुशीला कारकी ने सिर्फ मोदी जी का सम्मान नहीं किया, बल्कि भारत और नेपाल के रिश्तों को भी दिल से जोड़ने वाला बताया. उन्होंने कहा- "भारत और नेपाल का रिश्ता सरकारों का नहीं, दिल से दिल का है। हम भारत के नेताओं को अपने परिवार की तरह मानते हैं."

Gen-z क्रांति से नई उम्मीद तक

नेपाल में कई दिनों से सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चल रहे थे. देश के युवा बदलाव की मांग कर रहे थे. इसी आंदोलन से उभरा नाम है- सुशीला कारकी. सेना, आंदोलनकारियों और नेताओं की सहमति से उन्हें अंतरिम प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.

भारत-नेपाल रिश्तों में नई ऊर्जा

सुशीला कारकी के पीएम बनने से पहले ही उनके बयान ने भारत में उत्साह की लहर पैदा कर दी है. लोग इसे दोनों देशों के रिश्तों में एक नई शुरुआत मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं बालेन शाह? जिसने 'केपी चोर, गद्दी छोड़' का नारा लगाकर हिला दी नेपाल की सत्ता!  

    follow google news