Charchit Chehra: साउथ सुपरस्टार रामचरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने महिलाओं को लेकर ऐसा क्या कहा कि अब हो खूब चर्चा!

साउथ सुपरस्टार रामचरण की पत्नी और अपोलो फाउंडेशन की वाइस चेयरपर्सन उपासना कामिनेनी ने IIT हैदराबाद के सेमिनार में महिलाओं की एग फ्रीजिंग और IVF को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई. जानें उनके बयान पर उठी आलोचनाओं, Zoho फाउंडर श्रीधर वेम्बू की प्रतिक्रिया से लेकर सारी जानकारी.

Upasana Kamineni Controversy
तस्वीर- न्यूज तक

न्यूज तक डेस्क

follow google news

कुछ दशक पहले तक लड़कियों को बोज समझकर उनकी जिम्मेदारी उठाई जाती थी, लेकिन 2025 में लड़कियों अपने साथ परिवार की जिम्मेदारियां निभाने में भी सक्षम हैं. इन्हीं लड़कियों के पक्ष में बोलकर साउथ के सुपरस्टार रामचरण की पत्नी उपासना कामिनेनी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उपासना का IIT हैदराबाद के एक सेमिनार में महिलाओं की एग फ्रीजिंग और IVF को लेकर दिए बयान के बाद उन्हें कई तरह की आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है. 

Read more!

उपासना ने जो बात कही तो महिलाओं के पक्ष में था लेकिन उसके मायने-मतलब अलग-अलग निकाले जो रहे हैं और कहा जा रहा कि ये सब उनके खुद के बिजनेस को प्रमोट करने की ट्रिक है. इस मामले में जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने भी रामचरण के परिवार पर निशाना साधा है. आइए विस्तार से जानते उपासना से जुड़ा मामला और महिलाओं को लेकर दिए बयान से क्या कुछ मच रहा बवाल.

उपासना ने ऐसा क्या कहा कि मचा बवाल?

उपासना कामिनेनी कोई आम नाम लड़की नहीं बल्कि अपोलो हॉस्पिटल्स की तीसरी पीढ़ी से आने वाली, फाउंडर डॉ. प्रताप रेड्डी की पोती और अपोलो फाउंडेशन की वाइस चेयरपर्सन हैं. अपोलो फाउंडेशन की हेल्थकेयर और CSR में उपासना का पूरा दिमाग चलता है. दिल्ली से लेकर मद्रास तक उन्हें कई बड़े-बड़े फंक्शन में गेस्ट के तौर पर बुलाया जाता है. ऐसा ही एक बुलावा उपासना को IIT हैदराबाद से आया था, जहां से उनसे जुड़ा विवाद शुरू हुआ. IIT हैदराबाद के एक सेशन/सेमिनार में उन्होंने कहा एक युवा लड़की के लिए सबसे बड़ा इंश्योरेंस है अपने एग्स फ्रीज कराना. तब वो तय कर सकती है कि कब शादी करनी है, कब बच्चे और कब उसे आर्थिक रूप से मजबूत होना है.

जोहो फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने किया टारगेट

उपासना का यही कहना सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल गया. कुछ ने उनका सपोर्ट किया तो कुछ ने जबरदस्त तरीके से विरोध. कुछ लोग बिगड़ गए और कहने लगे की यह उपासना का अपने हॉस्पिटल के IVF का प्रचार करने का तरीका है, अपना बिजनेस बढ़ाने की ट्रिक है. सोशल मीडिया पर ये विवाद चल ही रहा था, इस बीच उपासना ने अपने बयान की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि लड़कियां आज ज्यादा करियर-फोकस्ड हैं और यह एक नया प्रोग्रेसिव इंडिया है. 

तब ज़ोहो के फाउंडर और पूर्व CEO श्रीधर वेम्बू ने विवाद में एंट्री ली. उन्होंने उपासना की पोस्ट को रिपोस्ट कर उन्हें काउंटर करते हुए लिखा- 20 की उम्र में शादी करो, बच्चे पैदा करो, ये समाज और पूर्वजों के प्रति हमारा कर्तव्य है. इस तरह श्रीधर वेम्बू ने उपासना को डायरेक्ट टारगेट किया.अब एक तरफ आधुनिक विचार, दूसरी तरफ परंपरावादी सोच, जिसके चलते इंटरनेट भी दो हिस्सों में बंट गया. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब उपासना ने महिलाओं के बच्चों, शादी और परिवार की जिम्मेदारी को लेकर कोई बात कही हो.

बड़े खानदान से ताल्लुक रखती है उपासना

उपासना भले ही इन दिनों विवाद में घिरी हुई हैं लेकिन वो उस बड़े खानदान से आती हैं, जो देश-दुनिया में बड़ा हैल्थकेयर सेक्टर मैनेज करता है. उपासना कामिनेनी के पिता का नाम अनिल कामिनेनी है, और वह KEI ग्रुप के फाउंडर हैं. वहीं मां शोभना अपोलो हॉस्‍प‍िटल की एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन हैं, जबकि उपासना के नाना प्रताप सी. रेड्डी अपोलो हॉस्‍प‍िटल के चेयरमैन हैं, जिन्होंने ही देश में 1983 में अपोलो हॉस्‍प‍िटल चेन की स्‍थापना की थी. 

उपासना के नाना के परिवार की गिनती देश के 100 बड़े अरबपतियों में होती है, जो 21 हजार करोड़ रुपए के माल‍िक हैं. परिवार के बिजनेस में जुड़ने से पहले उपासना कामिनेनी फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं लेकिन बाद में वह फैमिली बिजनेस में आ गईं. उपासना ने इंटरनेशनल बिजनेस मार्केटिंग और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन करने के बाद फैमिली बिजनेस जॉइन किया था. उपासना एक वेलनेस प्लटफॉर्म की भी मालकिन हैं, हेल्थ केयर के साथ-साथ काफी सोशल वर्क भी करती हैं. आज वो अपोलो फाउंडेशन की वाइस चेयरपर्सन होने के साथ बी पॉजिटिव मैगजीन की एडिटर-इन चीफ भी हैं.

उपासना और राम चरण की लव स्टोरी

अब जानतें है उपासना और रामचरण की लव स्टोरी की कहानी. दोनों की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई थी और तभी से दोनों साथ हैं. राम चरण और उपासना ने 14 जून 2012 को शादी की थी. राम चरण और उपासना की शादी को 13 साल पूरे हो चुके हैं. शादी से पहले हुए इंटरव्यू में राम चरण ने कहा था, उपासना मेरे दिल और दिमाग में पहले से ही मेरी पत्नी हैं. दोनों सात साल तक दोस्त रहें और फिर दो साल तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए. 

राम चरण और उपासना ने दो बार शादी की थी. पहली शादी 14 जून की सुबह हैदराबाद में उपासना के फार्महाउस में हुई, जिसमें परिवार और करीबी लोग शामिल हुए. इसके बाद 15 जून की सुबह एक और शादी उसी जगह हुई थी. 

राम चरण और उपासना दोनों ने बनाई अलग-अलग पहचान

राम चरण और उपासना अलग-अलग फील्ड में हैं, लेकिन अपने फील्ड में उन्होंने खूब ऊंचा नाम बनाया है और दौलत-शोहरत भी कमाई है. जहां राम चरण साउथ के सुपरस्टार्स और तगड़ी कमाई वाले एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं, वहीं वाइफ उपासना भी बड़ा हैल्थकेयर सेक्टर संभाल रही हैं. उपासना ने राम चरण से भी बड़ा बिजनेस साम्राज्य खड़ा किया हुआ है.

राम चरण और पत्नी उपासना की नेट वर्थ मिलाकर 2500 करोड़ रुपये के आसपास है. राम चरण एक प्रोडक्शन हाउस के अलावा प्राइवेट एयरलाइंस समेत कई और बिजनेस के मालिक हैं, जिनसें वह करोड़ों की कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां राम चरण की नेट वर्थ करीब 1370 करोड़ रुपये है, वहीं उपासना की खुद की नेट वर्थ 1130 करोड़ रुपये है.

यह खबर भी पढ़ें: काव्या मारन की न्यूयॉर्क वाली तस्वीर Viral? चर्चा Love लाइफ की पर अनिरुद्ध बोले- दोस्त हैं हम

    follow google news